यूपी में 2014 से ज़्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कार्यों को गंभीरता से लें. उप मुख्यमंत्री मुरादाबाद के सर्किट हॉउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
2019 के आम चुनाव के लिए बन रहा विपक्षी गठबंधन बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी यूपी से 73 से ज्यादा सीटें जीतेगी. राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगाये गए आरोप पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता देगी.
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के विधायक के द्वारा गाजियाबाद में पुलिस और कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि विधायक भी जन प्रतिनिधि हैं. वे देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना चाहते हैं. लिहाजा जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
अधिकारियों के भ्रष्टाचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा की कितना भी बड़ा आदमी हो उस पर कार्रवाई होगी. संवाददाताओं से वार्ता करने के बाद उप मुख्यमंत्री बिजनौर जिले में चुनाव प्रचार के लिए चले गए.