AP एक्सप्रेस में लगी आग, चार बोगी खाक
दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में ग्वालियर स्टेशन के पास अचानक आग लग गई. इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन ग्वालियर के पास बिरला नगर स्टेशन के पास खड़ी थी. तभी ट्रेन के एक एसी कोच से आग की लपटें निकलती दिखी और देखते ही देखते चार डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण वहां अफरातफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि यह ट्रेन उस वक्त रुकी हुई थी, जिस कारण सभी यात्री मौका रहते ही नीचे उतर गए.
ट्रेन में आग बढ़ती देख अंदर मौजूद स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को मदद के लिए बुलाया गया. करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से आखिरकार आग पर काबू पाया गया.
फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. इस हादसे में ट्रेन की दो बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि कई यात्रियों का सामान भी जलकर खाक हो गया. हालांकि गनीमत रही कि किसी यात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची.