छत्तीसगढ़: नक्सलियों के हमले में छह जवान शहीद
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में रविवार को नक्सली धमाके में छह जवान शहीद हो गए हैं. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. घटना दंतेवाड़ा के बचेली-चोलनार मार्ग पर चोलनार के पास हुई. पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की और उनके हथियार भी छीन लिये.
शहीद जवानों के नाम राम कुमार यादव, सलीक राम सिन्हा, टेकेश्वर ध्रुव, विक्रम यादव, राजेश, रविनाथ हैं. वहीं घायल जवान का नाम अर्जुन है. घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को बचेली आने वाले हैं वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी सोमवार को छत्तीसगढ़ में रहेंगे.
डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने न्यूज 18 को बताया कि पुलिस वाहन में सात जवान बचेली-चोलनार रास्ते से गुजर रहे थे. चोलनार में माओवादियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट में पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक घायल जवान को किरंदुल के अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.
दंतेवाड़ा क्षेत्र के डीआईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में आने वाले किरंदुल और चोलनार गांव के बीच नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया. डांगी ने बताया कि जिले में किरंदुल से पालनार गांव के बीच सड़क निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. जवान सामग्री वाली गाड़ी के पीछे एक जीप में सवार थे. पुलिस की जीप जब किरंदुल से चोलनार गांव में पहुंची तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल के हथियार भी लूट लिए.
नक्सलियों के खिलाफ जंग के लिए तैयार हुई 'बस्तरिया बटालियन' की पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहेंगे. इस बटालियन में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के युवाओं को शामिल किया गया है. सोमवार को इस बटालियन की पहली बैच पास होकर निकलेगी. शुरुआत में इस बटालियन में 543 युवाओं को शामिल किया गया है जिनमें 189 महिलाएं शामिल हैं.