कर्नाटक में गिरी भाजपा सरकार
कुमारस्वामी कल बन सकते हैं मुख्यमंत्री
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शपथ लेने के दो दिनों बाद शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत के लिए पक्ष में आवश्यक सदस्यों की संख्या न होने के कारण इस्तीफा दे दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को आयोजित बहुमत परीक्षण के दौरान येदियुरप्पा बहुमत के लिए आवश्यक सदस्यों की संख्या नहीं जुटा सके। विधानसभा में अपने भाषण के बाद उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की और वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राजभवन चले गए। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से जब पत्रकारों ने पूछा कि वह मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे तो उन्होंने कहा कि वह राजभवन से निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं।
12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस के पास 78 और जनता दल (सेकुलर) ने 37 सीटें जीती हैं। इसके अलावा दो सीटें निर्दलीयों के पास और एक सीट बसपा के पास है। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शनिवार को 15वीं कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाया, और सदन में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण शुरू हुआ। विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के.जी. बोपैया ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया। सभी विधायकों का शपथग्रहण शाम चार बजे से पहले पूरा हो गया।