कर्नाटक भाजपा के लिए एक सबक़ है: राहुल
नई दिल्ली: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की तरफ से फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफा देने के बाद मीडिया के सामने आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। राहुल ने कहा कि बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया, बीजेपी ने लोकतंत्र पर आक्रमण किया है। ऐसे में हम सब मिलकर बीजेपी को मुकाबले में हराएंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना बीजेपी के लिए सबक है
राहुल ने कहा कि बीजेपी को कर्नाटक की जनता का समर्थन नहीं है। ऐसे में हम कर्नाटक की जनता की आवाज की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर प्रदेश में वहां की जनता की आवाज की रक्षा करेंगे। राहुल ने आगे कहा कि भारत में ताकत ही सबकुछ नहीं है। राहुल ने कहा कि घमंड की एक सीमा होती है। ऐसे में बीजेपी और आरएसएस को सबक से सीख लेनी चाहिए।
राहुल ने कहा 'पीएम भारत की जनता से बड़े नहीं हैं. हम देश को बीजेपी से बचाएंगे. हमने कर्नाटक के लोगों को बचाया है. आरएसएस देश की हर संस्था पर नियंत्रण करना चाहती है. गवर्नर के पास कोई विकल्प नहीं है. सत्ता का पूरा नियंत्रण पीएम और आरएसएस के हाथ में है. अगर गवर्नर भी इस्तीफा दे देते तो दूसरा व्यक्ति भी यही करता." आपने देखा कि पीएम ने कैसे विधायकों की खरीद-फरोख्त को खुलेआम इजाज़त दी. तो यह साफ है कि भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करने वाले पीएम किस तरह झूठ बोल रहे हैं और भ्रष्टाचार का साथ दे रहे हैं|
गौरतलब है कि शनिवार 4 बजे सुप्रीम कोर्ट की तरफ से येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्ट कर अपना बहुमत साबित करना का समय दिया गया था। लेकिन येदियुरप्पा ने उससे कुछ मिनट पहले ही इस्तीफा दे दिया था।