जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ रमज़ान में नहीं चलेगा कोई भी ऑपरेशन
नई दिल्ली: रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना और सुरक्षाबल किसी प्रकार का ऑपरेशन नहीं चला पाएंगे। केंद्र सरकार ने इस संबंध में सुरक्षाबलों को बुधवार (16 मई) को निर्देश जारी कर दिया है। केंद्र की ओर से यह निर्देश राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग पर आया है। आपको बता दें कि सीएम महबूबा ने इससे पहले केंद्र सरकार से रमजान के बीच राज्य में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाने की मांग की थी।
मोदी सरकार ने सीएम की उसी बात पर सुरक्षाबलों को निर्देश जारी किया है। केंद्र सरकार ने राज्य में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया है। ऐसे में सीएम महबूबा ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है और पीएम मोदी को शुक्रिया अदा किया है। रमजान गुरुवार (17 मई) से शुरू हो रहे हैं, जो एक महीने तक चलेंगे। यानी एक महीने के दौरान घाटी में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकेंगे।
सीएम महबूबा इससे पहले बुधवार को कश्मीर में आयोजित एक सर्वदलीय बैठक में शामिल हुई थीं। उन्होंने उसके जरिए केंद्र के सामने मांग रखी थी, “रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में सेना को हथियार रख देने चाहिए।” महबूबा की ओर से यह मांग ऐसे वक्त में आई थी, जब सेना और सुरक्षाबल आतंकियों पर बेहद भारी पड़ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर की सीएम ने केंद्र के सामने इसके साथ रमजान के महीने से लेकर अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक एकतरफा संघर्ष विराम की मांग उठाई थी। हालांकि, बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने तब उसका विरोध किया था। कहा था कि यह कदम राष्ट्रिय हित में नहीं है। सेना की कार्रवाई से आतंकियों के हौसले चूर हुए हैं। ऐसे में एकतरफा संघर्षविराम उन पर पड़ने वाले बोझ और खौफ को न सिर्फ कम करेगा, बल्कि उन्हें फिर से आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बेताब करेगा।