आठ लाख के पार हुई जेरोधा के ग्राहकों की संख्या
लखनऊ: ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा ने आज अपने डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफार्म कॉइन के प्रदर्शन और विस्तार योजनाओं पर बात करते हुए बताया कि भारत में जेरोधा के ग्राहकों की संख्या 8 लाख से अधिक हो गयी है | पिछले एक वर्ष में ग्राहकों की संख्या में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है |
इस बार में पत्रकार वार्ता में और जानकारी देते हुए जेरोढा के वाईस प्रेजिडेंट कार्तिक रंगप्पा ने बताया कि विगत वर्ष कंपनी के लिए बेहतरीन वर्ष रहा है, हम सभी एक्सचेंजों और सेग्मेंट्स में टर्नओवर द्वारा देश के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकर बन गए हैं | मासिक के तौर पर नए क्लाइंट के समावेश के नज़रिये से यह भारत सबसे बड़ा और कॉइन में सबसे बड़ा स्टैंडअलोन डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफॉर्म है | हमने टेक्नोलॉजी टीम के लीड लेने के साथ अगली तिमाही में नए उत्पादों को लांच करने की योजना बनाई है | कॉइन ने अब तक 1000 करोड़ रूपये से अधिक किया है और यह अब तक बाज़ार में सबसे बड़ा है |
लखनऊ में जेरोधा के 4700 से अधिक ग्राहक हैं और इसने वित्त वर्ष में 278 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है |