कर्नाटक में भाजपा बहुमत से दूर, कांग्रेस -जेडीएस ने मिलाया हाथ
दोनों ने राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा किया
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। हालांकि भाजपा को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। दूसरी तरफ, हार तय देखकर कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी ने जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा तथा उनके बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारास्वामी से सरकार गठन को लेकर फोन पर प्रारंभिक चर्चा की। आजाद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ कहा, “उन्होंने हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। शनिवार को 224 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान नहीं हुआ है।” आजाद ने कहा, “हम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। संयुक्त रूप से हमारी सीटें भाजपा से ज्यादा हैं।”
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस येदियुरप्पा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से नई दिल्ली में बुधवार को मुलाकात करेंगे और ‘उन्हें पार्टी की कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह’ में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। पार्टी के राज्य प्रवक्ता एस. शांताराम ने बताया, “येदियुरप्पा मंगलवार की रात या बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए निकलेंगे तथा इस हफ्ते के अंत में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी और शाह को आमंत्रित करेंगे।” शांताराम ने कहा, “हमारी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री कार्यालय और अमित शाह के कार्यालय से परामर्श कर अगले मुख्यमंत्री के रूप में येदियुरप्पा के शपथ लेने की तारीख और समय पर फैसला करेंगे।” उन्होंने कहा कि राजभवन काफी छोटा है, इसलिए शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के सामने या कांतीरावा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। उन्होंने कहा, “येदियुरप्पा और पार्टी की राज्य इकाई पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के परामर्श से यह तय करेंगे कि कितने कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे।”