कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस,JDS के कई विधायक BJP के संपर्क में!
नई दिल्ली: कर्नाटक की जंग और दिलचस्प होती जा रही है सिद्धारमैया के इस्तीफे के बाद जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने भी राज्यपाल वजुभाई से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उधर सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि कांग्रेस खेमे के लिंगायत विधायकों समेत जेडीएस के 5 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. बीजेपी आलाकमान को उम्मीद है कि सबसे पड़ी पार्टी के नाते राज्यपाल बीजेपी को ही सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.
गौरतलब है कि कुमारस्वामी दो सीटों पर चुनाव जीते हैं. बीजेपी कुमारस्वामी पर इन दोनों में से एक से जल्दी से जल्दी इस्तीफ़ा देने के दबाव बनाने वाली है. बीजेपी इस मामले को राज्यपाल सामने भी रखेगी कि विश्वास मत से पहले कुमारस्वामी दो जीती हुई सीटों में से एक से इस्तीफ़ा दें.
सूत्रों के मुताबिक़ कोंग्रेस के लिंगायत विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं. कांग्रेस के कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने की स्थिति में उसके ही लिंगायत विधायक विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं या फिर किसी न किसी तरीके से उसमें बाधा डाल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की जेडीएस के 5 विधायकों से भी बातचीत चल रही है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन 104 सीटों पर ही सिमटकर रह गई है. कांग्रेस को 78 सीटें और जेडीएस को 38 सीटें मिली हैं. ऐसे में फिलहाल हंग असेंबली की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, मेघालय और गोवा चुनाव से सबक लेते हुए कांग्रेस ने जेडीएस से 'डील' कर ली है.