यूपीईएस ने इन्फोसिस और बीएसई इन्सटीट्यूट के साथ की एकेडमिक पार्टनरशिप
यूपीईएस, देहरादून ने इन्फोसिस और बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज की प्रमुख शाखा बीएसई इन्स्टीट्यूट के साथ एकेडमिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है। यह अपनी तरह की पहली अकादमिक साझेदारी है जो बीएसई के साथ की गई है। इससे पहले भी यूपीईएस कई बड़ी कंपनियों जैसे आईबीएम, एल एण्ड टी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटेड, केपीआईटी और ज़ेबिया के साथ साझेदारी कर चुकी है। इस मौके पर अल्का मदान, डायरेक्टर- कोरपोरेट रिलेशन्स, यूपीईएस ने कहा, ‘‘यूपीईएस उद्योग जगत के साथ इस तरह की साझेदारियों के द्वारा अपने छात्रों को फायदा पहुंचाना चाहती है, उन्हें पूरी तरह से पेशेवर बनाकर उद्योग जगत में जाॅब्स के लिए तैयार करना चाहती है। युनिवर्सिटी तथा विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच इस तरह की साझेदारियां छात्रों को ‘वास्तविक दुनिया’ की शिक्षा देती हैं। उन्हें ‘‘जाॅब का वास्तविक’ अनुभव प्रदान कर उद्योग जगत में काम करने के लिए तैयार करती हैं।’’
हमें विश्वास है कि हमारे छात्रों को बीएसई इन्सटीट्यूट और इन्फोसिस के साथ हुई इस साझेदारी से बहुत अधिक फायदा मिलेगा। पहले भी हमारे छात्र विभिन्न कंपनियों के साथ हुई साझेदारियों से लाभान्वित हो रहे हैं। यूपीईएस और इन्फोसिस ने बी.टेक ज्यो इन्फोर्मेटिक्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए साझेदारी की है, यह प्रोग्राम यूपीईएस के स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग में उपलब्ध है। इन्फोसिस यूपीईएस को ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद करेगी ताकि छात्र उद्योग जगत का व्यवहारिक ज्ञान पा सकें। इस विषय के विशेषज्ञ और अध्यापक उन्हें मोड्यूल्स के माध्यम से हर ज़रूरी जानकारी देंगे। यूपीईएस के योग्य छात्रों को संगठन में समर इंटर्नशिप करने का मौका भी मिलेगा। यूपीईएस की अनूठी पहल ‘अभिज्ञात’ के तहत फैकल्टी मैम्बर्स इन्फोसिस में इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट करेंगे, ताकि वे उद्योग जगत की नई टेकनोलाॅजी और टेªंड्स के बारे में अपडेट रह सकें।