कर्नाटक का भाग्य EVM में क़ैद, 70% वोटिंग
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को समाप्त हो गया और शाम छह बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निवार्चन अधिकारियों ने कहा कि शनिवार शाम छह बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक मतदान चिकबल्लापुरा और रामनगर में 76 प्रतिशत, जबकि बेंगलुरू सिटी में सबसे कम 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. मतदान 224 सीटों में से 222 के लिए हुआ. बता दें कि शनिवार को हुए मतदान के परिणाम 15 मई को आएंगे.
मतदान खत्म होने के बाद कई सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य में असल लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, जबकि जनता दल (सेक्युलर) सत्ता से दूर दिख रही है. हालांकि इस बात की संभावना जरूर है कि बीजेपी और कांग्रेस, दोनों में से किसी का भी स्पष्ट बहुमत ना मिलने पर जेडीएस किंगमेकर बन सकती है. गौरतलब है कि साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था और वो सत्ता में थी.
इस चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने कड़ी मेहनत की है. एक ओर कांग्रेस जहां अपना आखिरी किला बचाने की कोशिश में लगी रही, वहीं बीजेपी राज्य का चुनाव जीत कर साल 2019 के लिए दक्षिण भारत का दरवाजा खोलने के लिए लालायित दिखी.
शनिवार को संपन्न हुए मतदान में 2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें से 2400 से अधिक पुरुष और 200 से अधिक महिला उम्मीदवार थीं. राज्य में कुल 5,06,90,538 मतदाता हैं जिसमें से 2,56,75,579 पुरुष मतदाता और 2,50,09,904 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही 5,055 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.