लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के अधिकृत उम्मीदवारो को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया । साथ ही साथ पार्टी ने सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतान्त्रिक दलों से अपील की है कि वह भाजपा-संघ के सांप्रदायिक गठजोड़ को हारने के लिए व्यापक एकता बनाते हुए इस फासीवादी साम्प्रदायिक निजाम को उखाड़ फेंकना आज की जरुरत है । डॉ. रमेश दीक्षित ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के श्री नईमुल हसन को तो कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी श्रीमती तबस्सुम बिना शर्त समर्थन देने की बात कही ।

अपने बयान में उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में सभी राजनैतिक दलों की जिम्मेदारी बनती है कि वह भाजपा-संघ के गठजोड़ को परस्त करने में अपनी पूरी ताकत लगा दें । उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी सलाह दी और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को समझदारी से काम लेते हुए अपने दोनों उम्मीदवारो के नाम वापस ले लेने चाहिए और लोकतान्त्रिक दलों की एकता बनाते हुए सूबे से भाजपा को हारने की अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करे । डॉ. दीक्षित ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी लोकतान्त्रिक दलों के बीच एक व्यापक एकता बने, यही आज के वक़्त की दरकार है ।
डॉ. दीक्षित ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सत्तारुण भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है ।

राकापा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में खेती-किसानी की दशा बिगड़ रही है। खाद, बीज, बिजली, नहरो को पानी नही मिल रहा है , फसल के लाभकारी मूल्य छलावा साबित हो रहा है और किसान भुखमरी व ख़ुदकुशी के कगार पर पहँुच रहा है।

श्री दीक्षित ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है, अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है निर्दोष लोगो को बदमाश बताकर हत्या की जा रही है। प्रदेश में सरकार को संघ के फ्रंटल संगठन चला रहे है बजट में भी किसान व मजदूर की उपेक्षा की है तथा झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया है।

डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि उन्होंने ज़िला इकाईयों को इस बाबत निर्देशित किया है। और कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता पुरे तन मन घन से सपा उम्मीदवारो के पक्ष में माहौल बनाये , संयुक्त सभायें करे , नुक्कड़ मीटिंग और पर्चे पोस्टर के माध्यम से दोनों उम्मीदवारो की जीत और सांप्रदायिक सक्तियो को हराने का काम करे ।

डॉ. रमेश दीक्षित ने जारी बयान में भीम आर्मी के सहारनपुर जिला अध्यक्ष कमल सिंह वालिया के भाई सचिन वालिया के हत्या पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि सहारनपुर समेत पूरे प्रदेश में सामन्ती अपराधियों को योगी सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है, दूसरी तरफ इन्साफ के लिए संघर्षरत लोगों के खिलाफ सत्ता संरक्षण में हमले हो रहे हैं । राकपा पूरे सूबे इन्साफ पसंद तंजीमों और दलों के साथ मिलकर सचिन वालिया की हत्या का प्रतिरोध करेगी ।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित कहा की भीम आर्मी के नेताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर रासुका लगाकर जेल बंद किया जाना एक रणनीति का हिस्सा है ताकि नाइंसाफी के खिलाफ कोई बोले नही, दूसरी तरफ सहारनपुर सहित पूरे सूबे में शासन-प्रशासन अपराधियों न सिर्फ बचा रहा बल्कि उनके सहयोगी की भूमिका निभा रहा है । प्रदेश में योगी सरकार के आने से पूरा सूबा सांप्रदायिक और जातीय दंगो में उलझ कर रहा गया है । सत्ता पक्ष और आर एस एस के इशारे पर चिन्हित कर कर के मुसलमान और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दुःख की घड़ी में भीम आर्मी के नेताओं के साथ खड़ी है.