लखनऊ बनेगा स्टार्टअप हब
लखनऊ: यूपी में खास कर लखनऊ में स्टार्ट-अप तंत्र को विकसित करने के उद्देश्य के साथ लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन, के0पी0एम0जी0 (यूपी स्टार्ट-अप पॉलिसी के लिए पीआईयू पार्टनर) और उत्तर प्रदेश सरकार के आई टी विभाग के संयुक्त सहयोग से ‘लखनऊ को स्टार्टअप हब बनाना‘ नामक एक पैनल चर्चा का आज योजना भवन में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये पैनलिस्ट जिनमे इनक्यूबेटर, सलाहकार, निवेशक और नीति निर्माताओं ने अपने विचार रखे। चर्चा के बाद नए उभरते हुए उद्यमियों और स्टार्टअप की दुविधाओं और प्रश्नों के लिए संवाद सत्र का भी आयोजित किया गया। भारतवर्ष से आये शीर्ष पैनलिस्टों ने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह प्रदेश सरकार यूपी में स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही हैं और स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव सरन ने बताया कि प्रदेश सरकार लखनऊ में देश का सबसे बड़ा इनक्यूबेटर स्थापित करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने सिडबी (लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया) की सहायता से 1000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड भी स्थापित किया है। जो एक प्रमुख निधि एजेंसी के रूप में कार्य करता है। वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए स्टार्टअप के लिए सरकार द्वारा 250.00 करोड़ रु की धनराशि बजट में आवंटित भी हो चुकी है।
श्री सरन ने यह भी साझा किया कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के सभी 18 डिवीजनों में स्टार्टअप कार्यशालाएं भी आयोजित करेगी। नए स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन के लिए 100 सलाहकारों का एक पैनल भी बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा भत्ते का भी प्रावधान रखा गया है। सरकार ने एक स्टार्टअप हेल्पलाइन-0522-2286808, 2286809, 2286812, 4120202 और पोर्टल भी शुरू कर दिया है:http://itpolicyup-gov-in/
लीड्स के एम डी कुमार रंजन, ने इस बात पर जोर दिया कि अच्छे व्यापार बिजनेस आईडिया को न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी विकसित किया जा सकता है। श्री रंजन ने बिजनेस को बढ़ाने और धन जुटाने के सुझावों को साझा किया। लीड्स ने बाजार में 6 अग्रणी स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहन दिया है।
आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 से प्रो0 परितोष त्रिपाठी ने समझाया कि अवध में कौन से व्यवसाय किये जा सकते हैं पहले उनकी पहचान करना जरूरी है। इसके अलावा नई स्टार्टअप नीति से कारीगरों और किसानों को कैसे फायदा हो सकता है, इस पर भी जोर दिया। किसी भी व्यवसाय को विकसित करने के लिए स्टार्टअप नेटवर्क बनाना अत्यंत आवश्यक है।
आई0बी0 हब से आए इनक्यूबेटर अभिनव पांडे ने लखनऊ को अवसरों की भूमि में बदलने का विचार समझाया।
मनन शर्मा-पहच.बवउ (अग्रणी उपहार पोर्टल) के मालिक ने स्टार्टअप से बिजनेस टाइकून बनने तक की अपनी यात्रा का विवरण देते हुए बताया कि उनको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और वह अब किस तरह से उन चुनौतियों पर विजय पा चुके हैं।