बदायूं के 4 भाजपा विधायकों ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लिखी चिट्ठी

लखनऊ: चुनाव के समय अकसर यह नारा सुनाई पड़ता है-'काम बोलता है.' यह खबर पढ़कर भी आपको ऐसा ही लगेगा. यूपी में BJP विधायकों ने CM योगी आदित्‍यनाथ के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें बदायूं के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के विकास कार्यों से जिले के तीन भाजपा विधायक और एक शिक्षक एमएलसी काफी परेशान नज़र आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि जनपद में सांसद के विकास कार्यों की लिस्ट इतनी लम्बी है कि अगर भाजपा सरकार ने उसके बराबर काम नहीं करवाए तो भाजपा को बदायूं लोक सभा सीट जीतना नामुमकिन हो जाएगा. भाजपा के सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक पंडित आरके शर्मा और शिक्षक एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखकर ज़िले में सपा सांसद के कामों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है. उन्‍होंने लिखा है कि अगर भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा को हराना है तो सांसद धर्मेंद्र यादव से भी अधिक विकास कराया जाए. वर्तमान में छह विधानसभा सीटों में से पांच भाजपा के पास हैं और देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है फिर भी सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रभाव में जिले में कोई कमी नहीं आई है.

बता दें कि धर्मेंद्र यादव 2009 में पहली बार बदायूं से लोकसभा चुनाव जीते और तभी से इस अति पिछड़े क्षेत्र के विकास में जुट गए. 2014 में जब पूरे प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही थी तब भी धर्मेंद्र अपनी सीट विकास कार्यों के बल पर बचा ले गए थे. इस बीच 2012 में प्रदेश में सपा सरकार बन गई और उसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजका शिलान्यास, बदायूं बरेली फॉर लेन सड़क, जनपद में कई डिग्री कॉलेज, कई महिला डिग्री कालेज और कई इंटर कालेज, नए विद्युत्त उपकेंद्र के अलावा जनपद में दो नए विकास खंड, शहर में रेल ओवर ब्रिज और राजकीय महिला स्नातकोत्तर कालेज, यह सब सांसद के द्वारा ही विकास कराया गया.

सपा जिलाध्यक्ष और पूर्व सपा विधायक आशीष यादव का कहना है कि जो भाजपा विधायकों ने कहा है वह सच है. जनता चाहती है जो काम सपा सरकार में अधूरे रह गए थे वह ही पूरा करवा दें तो हम समझेंगे भाजपा ने कुछ किया. सिर्फ पुरानी सरकार के कामों का फीता काटने से अब काम नहीं चलने वाला है, जनता जान चुकी है कि अखिलेश के बराबर काम करके दिखाओ तो सपा भी भाजपा का धन्यवाद करेगी.