कश्मीर के पत्थरबाजों को मोदी सरकार दे रही पैसे: जावेद राणा
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में स्कूल बस पर हुई पत्थरबाजी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद राणा ने पत्थरबाजी को लेकर बेहद ही विवादित बयान दे दिया है। जावेद राणा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कश्मीर में पत्थरबाजों को मोदी सरकार पैसे दे रही है। जावेद राणा ने कहा है कि कुछ पत्थरबाज सरकारी एजेंसियों और आरएसएस की उपज हैं। पूंछ में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक जावेद राणा ने कहा कि सरकारी एजेंसियां ही राज्य में आतंकवाद को जन्म दे रही हैं। एमएलसी ने आगे कहा कि इसी आतंकवाद की वजह से राज्य इन दिनों मुश्किलें झेल रहा है।
इधर विधायक जावेद राणा के इस बयान के बाद राज्य में सियासत काफी गर्म हो गई है। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता ने जावेद राणा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एक गैरजिम्मेदराना बयान दे रहे हैं और वो चाहते हैं कि राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़े। इधर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने भी विधायक जावेद राणा के बयान की निंदा की है।