होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज विशाल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का समापन किया। देश भर में अपने रुहेलमेट आॅन लाईफ आॅन अभियान को प्रसारित करते हुए होण्डा ने 70,000 से ज़्यादा लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के महत्व पर शिक्षित किया।

SIAM-SAFE (Society of Indian Automobile Manufacturers-Society of Automotive Fitness and Environment) के सहयोग से होण्डा ने सभी आयुवर्गों के लोगों के बीच सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया। होण्डा ने इस सप्ताह के दौरान अपने विशेष रूप से प्रशिक्षित सड़क सुरक्षा इन्स्ट्रक्टर्स, 12 टैªफिक ट्रेनिंग पार्कों और 5700 से अधिक टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से हज़ारों लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया।

सड़क सुरक्षा के लिए होण्डा के वादे पर बात करते हुए श्री प्रभू नागराज-वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत में और दुनिया भर में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाना हमेशा से होण्डा की प्राथमिकता रही है। हम 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी लाने के सरकार के दृष्टिकोण में योगदान देना चाहते हैं। एक ज़िम्मेदार दोपहिया निर्माता होने के नाते होण्डा भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर हम अपने रुहेलमेट आॅन लाईफ आॅन अभियान को देश के हर कोने तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की आदत बन जाए। हमने 70,000 से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाया है। मैं ैप्।ड एवं विभिन्न राज्यों के सरकारी अधिकारियों के प्रति आभारी हूँ, जिन्होंने इसे संभव करने में अपना पूरा सहयोग दिया है।’’