सुल्तानपुर: तालाब किनारे मिलीं प्रेमी युगल की लाशें, आनर किलिंग की आशंका
सुलतानपुर। जिस लाड़ली को घरवाले शादी के जोड़े में ससुराल विदा करने वाले
थे उसका व उसके प्रेमी का खून से लथपथ शव तालाब के किनारे पाया गया ।
दोनों की गोली लगने से मौत हुई है । इस सनसनीखेज मामले को आनर किलिंग से
जोड़कर देखा जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना का बारीकी
से जायजा लिया। घटनास्थल से कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है। चर्चा है
कि शादी तय होने के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ गया था जिस पर लड़की के
परिजन गुस्से में थे ।
सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित दोस्तपुर
थाना क्षेत्र के ग्राम हियाइ का पुरवा पट्टी में उस वक्त सनसनी फैल गयी
जब कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के अरजनीपुर निवासी 20वर्षीय मोहन और
दोस्तपुर के कटघरा निवासी 18वर्षीय रेनू की खून से लथपथ लाश तालाब के
किनारे पाई गयी । सूचना पर एसपी अमित वर्मा डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके
पर पहुंच गए । जहां पुलिस को एक कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा, तीन
मोबाइल, एक गिफ्ट पैकेट व रेनू की शादी का कार्ड मिला । जिसे पुलिस ने
अपने कब्जे में ले लिया। दोनों की मौत गोली लगने से हुई है। बताया जाता
है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी 6 मई को
रेनू की शादी होनी थी। रेनू के गांव में मोहन का ननिहाल था । ननिहाल आते
जाते समय दोनों के बीच प्यार के बीज अंकुरित हुए और धीरे धीरे उनका प्यार
परवान चढ़ने लगा। लेकिन इसी बीच रेनू के परिजनों ने उसकी शादी अन्यत्र तय
कर दी जिसकी बारात 6 मई को आने वाली थी। एक भाई व चार बहनों में रेनू
सबसे बड़ी थी। इस घटना को आनर किलिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। शादी तय
होने के बाद रेनू के परिजन दोनों पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए थे। एसपी
अमित वर्मा ने बताया कि ग्राम हियाइ का पुरवा पट्टी थाना दोस्तपुर में एक
लड़का व एक लड़की का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल से दो खोखा कारतूस एक जिंदा
कारतूस 3 अदद मोबाइल एक गिफ्ट पैकेट व शादी का कार्ड मिला जिसे पुलिस
द्वारा कब्जे में लिया गया। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
गया। पुलिस द्वारा उक्त घटना की हर पहलुओं से जांच की जा रही है। उचित
तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
परिस्थितिजन्य साक्ष्य कुछ और दे रहे गवाही
वैसे प्रेमी युगल की मौत को लोग भले ही आत्महत्या कहें लेकिल अगर
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर गौर किया जाय तो मामला आनर किलिंग की तरफ ही
इशारा करता है । घटनास्थल से मृतका की शादी का कार्ड और गिफ्ट बरामद होने
से ये भी कयास लगाये जा सकते हैं कि बुझे मन से ही सही अपने प्रेमी को वह
अपनी शादी का कार्ड देने गयी थी और उसका प्रेमी उसकी शादी के लिए गिफ्ट
पैक भी लाया था। लेकिन दोनों को एक साथ देखना किसी को नागवार लगा हो और
दोनों की हत्या करके लाश के पास तमंचा व खोखे आदि रखकर आत्महत्या का रूप
देने का प्रयास किया हो।