लखनऊ: भारतेंदु नाट्य अकादमी(बी० एन० ए०) के निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता की चोरबाजारी, गुंडागर्दी, तानाशाही भ्रष्टाचार, एवं दो करोड़ रु० के ऊपर हुए घपले के खिलाफ आज प्रतिमा पर इकठठा होकर कलाकारों ने जोरदार हल्ला बोलाI

थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले नगर की विभिन्न संस्थाओं के कलाकारों ने(बी० एन० ए०) की बदहाली के खिलाफ धरना देकर निदेशक को तत्काल हटाने की मांग कीI

एसोसिएशन के सचिव दबीर सिददीकी ने आज यहाँ धरने से जारी विज्ञप्ति में बताया कि बी० एन० ए० के कार्यवाहक निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता ने अपने डेढ वर्ष के ऊपर कार्यकाल में सारे सरकारी नियमो को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार की अति कर दी हैI भारतेंदु नाट्य अकादमी क्रर्मचारी संघ ने इस बाबत दो करोड़ रू० के गबन का आरोप लगाते हुए संस्कृति मंत्री को ज्ञापन भी भेजा, लेकिन अभी तक न गुप्ता अपने पद से हटाए गये है और न ही उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ही हुईI

एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ कला समीक्षक राजवीर रतन ने धरने पर बैठे कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बी० एन० ए० वर्तमान अंधकार में डूबा है जिसका निदेशक भ्रष्ट और तानाशाही हो उससे संस्थान को बेहतर बनाने की उम्मीद कैसे की जा सकती हैI उन्होंने कहा की भ्रष्टाचारी निदेशक के खिलाफ त्वरित मुकदमा कायम कर कार्यवाही की जायेI

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतेंदु नाट्य अकादमी(बी० एन० ए०) निदेशक की धमकियों से पीड़ित वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज शर्मा ने कहा कि – रमेश चंद्र गुप्ता ने मेरी माँ- बहन करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी, मै गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने गया तो थाने पर N.C.R लेकर मुझे टरका दिया गयाI मै आज इस धरने के माध्यम से अपनी जान की हिफाज़त मांगने आया हूI शर्मा ने कहा कि हमारी F.I.R दर्ज हो, और गुप्ता के खिलाफ तत्काल मुकदमा कायम कर प्रशासन सख्त कार्यवाही करे, नहीं तो गुप्ता मुझे मरवा देगा जिसका जिम्मेदार शासन होगाI

धरने पर भ्रष्ट कला व्यवस्था पर चोट करने वाले नारे लिखी तख्तीयो के साथ मुख्य रूप से भारतेंदु नाट्य अकादमी(बी० एन० ए०) से शैलेन्द्र तिवारी, अरविन्द सिंह, अधिवक्ता अजय नायक, दिव्य संस्था से संजय त्रिपाठी , उपजा से सुनील त्रिवेदी , काफिला से मेराज आलम, आज़ाद थिएटर से कमाल अख्तर , मो० फुजैल, फिल्म प्रोडक्शन से मो० हैदर , अंशुमान, सुधाकर , अमर राजभर, मो० फैज, अवध कम्बाइनड से इमरान खान इंडियन म्यूजिक कॉसिल से कवलजीत सिंह, एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल मिश्रा थेI
धरने के समापन पर महामहिम राज्यपाल महोदय, माननीय मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन दिया जायेगाI