J&K के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर सरकार में बड़ा फेरबदल होता दिख रहा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी निर्मल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के मताबिक, उनकी जगह अब कवींद्र गुप्ता को नया डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता कवींद्र गुप्ता अभी विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, गुप्ता के साथ रवींद्र रैना, राजीव जसरोतिया और देवेन्द्र मनयाल सहित बीजेपी के करीब 12 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल एनएन वोहरा सोमवार को दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर में इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
बता दें कि जम्मू कश्मीर की सत्ता में साझेदार भारतीय जनता पार्टी ने 17 अप्रैल को अपने सभी 9 मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा था. बीजेपी के इस कदम के पीछे कैबिनेट में नए चेहरों को जगह देने को वजह बताया गया था. हालांकि पार्टी ने अब तक उनके इस्तीफे राज्यपाल के पास नहीं भेजे थे.
दरअसल कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर राज्य में सरकार के साझेदार दोनों दलों के बीच रिश्ते तल्ख होते दिखे थे, जिसके बाद यह कदम सामने आया था. इससे पहले कठुआ में आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने वाले दो मंत्रियों को महबूबा मुफ्ती के दबाव के चलते इस्तीफा देना पड़ा था.