सिंधिया संभालेंगे चुनाव अभियान समिति की कमान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया है जो अरुण यादव की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन बनाया गया है.

छिंदवाड़ा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ की ताजपोशी के साथ ही राज्य में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधी को यह जवाबदारी सौंपी गई हैं.

नौ बार सांसद रह चुके कमल नाथ एक उत्कृष्ट और कुशल नेता रहे हैं. उनका दिल्ली का कार्यालय 24 घंटे कार्यकर्ताओं के लिए खुला रहता है. वो चुनाव अभियानों के लिए हेलीकॉप्टरों और सैटेलाइट फोन इस्तेमाल करने वाले शुरूआती नेताओं में हैं.

कमल नाथ को 1970 के दशक में संजय गांधी ने कांग्रेस में शामिल किया था. तब से लेकर अब तक वो कांग्रेस के वफादार रहे हैं. इमरजेंसी के दौरान उन्होंने नारा दिया था, "इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमल नाथ". पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कमलनाथ पर्यावरण मंत्री थे. रियो डी जेनेरो में अर्थ समिट में उनके कामों की तारीफ की गई थी.

वो उन कांग्रेसी नेताओं में से एक थे जिसने राहुल से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने का आग्रह किया था. साल 2013 में राहुल गाधी ने पार्टी की रुप रेखा बदलने के संकेत दिए थे. लेकिन पांच साल बाद ऐसा लग रहा है कि राहुल युवा और पुराने दिग्गजों के बीच संतुलन की आवश्यकता को समझ गए हैं.