धौनी ने दिखाया दम, RCB हुई बेदम
बैंगलोर: आईपीएल 2018 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर में खेले गए हाई वोल्टेज मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से मात दी। चेन्नई की ओर से अंबाति रायडू और कप्तान एम एस धौनी ने लाजवाब पारी खेली और रोमांचक मैच को चेन्नई के नाम कर दिया। एम एस धौनी ने पुराने अंदाज में आखिरी ओवर में छक्का लगाकर CSK को जीत दिलाई।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 53 बॉल पर 82 रन अंबाति रायडू ने बनाए। जब्कि एम एस धौनी ने 34 बॉल पर 70 रन की नाबाद पारी खेलते हुए आखिरी ओवर में मैत जिताया। रायडू और धौनी के बीच 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हुई। उधर युजवेंद्र चहल 2 विकेट लेकर बैंगलोर के लिए सबसे सफल साबित हुए।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 206 रनों का लक्ष्य दिया है। बैंगलोर के लिए ए बी डीविलियर्स ने सबसे शानदार बैटिंग की और 30 गेंद पर 78 रन बनाए। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 37 बॉल पर 53 रन मारे। चेन्नई के लिए ताहिर, चाहर और ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।