सैमसंग ने भारत में लाॅन्च किया दुनिया का पहला विंड-फ्री एयर कंडीशनर
देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कन्ज़्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स ब्राण्ड सैमसंग इण्डिया ने आज भारत में दुनिया के पहले विंड-फ्री एयर कंडीशनर का लाॅन्च किया। नया एयर कंडीशनर सैमसंग की एक्सक्लुज़िव विंड-फ्री कूलिंग टेकनोलाॅजी से युक्त है जो घर के अंदर अनुकूल ठंडक देता है, यह अधिकतम उर्जादक्षता के साथ-साथ सीधी ठंडी हवा के कारण होने वाली असुविधा से भी बचाता है। एयर कंडीशनर दुनिया के पहले 8 पोल सीरीज़ एवं एंटी कोरोज़न ड्यूराफिन कन्डेन्सर से युक्त है, जिसे खास तौर पर भारतीय जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
नया एयर कंडीशनर अपनी विंड-फ्री कूलिंग टेकनोलाॅजी के साथ कमरे का भीतरी तापमान आरामदायक बनाए रखता है, यह 21,000 माइक्रो एयर-होल्स में से ठंडी हवा को चारों ओर फैलाता है। टू-स्टैप कूलिंग सिस्टम, पहले ‘फास्ट कूलिंग मोड’ में तापमान कम करता है और इसके बाद आॅटोमेटिकली ‘विंड-फ्री कूलिंग मोड’ में चला जाता है, इस तरह स्थिर हवा के चलते कमरे का तापमान स्थिर और आरामदायक बना रहता है। फास्ट कूलिंग मोड की तुलना में इसमें उर्जा की खपत भी 72 फीसदी तक कम होती है। इसका अनूठा ट्राइएंगल आर्कीटेक्चर कूलिंग का शानदार परफोर्मेन्स देता है। चैड़े इनलेट से एक बार में ज़्यादा हवा का प्रवाह होता है, वहीं उचित चैड़ाई, आउटलेट एंगल, एक्सट्रा-वी ब्लेड और बड़े आकार का पंखा सुनिश्चित करते हैं कि कमरे का हर कोना जल्द से जल्द ठंडा हो जाए।