सुल्तानपुर: निमंत्रण में जा रहे पिता पुत्र की गोमती नदी में डूबने से मौत
सुल्तानपुर। एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जाते समय रास्ते में
गोमती नदी पार करने के प्रयास में पिता पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो
गयी। घटना जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भोएँ की है। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर लाश की तलाश कराई जिसमें पुत्र की लाश तो
मिल गई लेकिन पिता की लाश का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोशाइगंज थाना क्षेत्र के भोये गांव निवासी
पिता-पुत्र एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से सैदपुर गांव जा
रहे थे। रास्ते मे गोमती नदी को पार करना था पर ऐसा हो न सका नदी पार
करते समय पिता-पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। खबर सुनते ही
परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोएँ गांव निवासी
पप्पू निषाद अपने पांच वर्षीय बेटे शैरुन के साथ सैदपुर गांव में एक शादी
समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते मे दोनों गोमती नदी पार करने
लगे तभी संतुलन बिगड़ने से दोनों गोमती नदी में डूबने लगे। पिता-पुत्र को
गोमती नदी में डूबते देख लोगो ने गुहार लगाया । गुहार की आवाज सुनकर
पहुंचे निषाद समुदाय के लोगो ने नदी में छलांग लगा दिया तब तक काफी देर
हो चुकी थी। पिता-पुत्र की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर के साथ काफी देर तक डूबे पिता-पुत्र की
खोज करती रही। पांच वर्षीय शैरुन को तो ढूंढ लिया पर पिता का शव खबर लिखे
जाने तक नही मिला था। गोताखोर लगातार नदी में डूबे पप्पू निषाद की खोज
लगातार जारी रखे हुए है। इस दर्दनाक घटना से परिजनों के साथ आस-पास के
लोग भी हैरान है। घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों को बुलाकर लाश की
तलाश कराई, लेकिन काफी देर तक कुछ पता नहीं चल पाया तो और गोताखोरों को
लगाया, जिस पर बेटे की लाश मिल गई है लेकिन पिता की लाश नही मिल पाई है।
गोताखोरों को लेकर नदी में लाश की तलाश कराई जा रही है। सम्भव है कि
दूसरी लाश भी मिल जाय। थानाध्यक्ष ने कहा कि लाश शायद पानी के तेज बहाव
में कुछ दूर बहकर चली गई होगी।