मीडिया को मसाला न दें पार्टी नेता: मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों और विधायकों को साफ लफजों में कहा है कि वे मीडिया को मसाला न दें। पत्रकारों के सामने किसी भी प्रकार के विवादित बयान को देने से बचें। पीएम ने इसके अलावा पार्टी नेताओं से सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग कर आम लोगों से जुड़ने की अपील की। उन्होंने इसी के साथ देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने की बात पर भी बल दिया।
पीएम मोदी ने ये बातें रविवार (22 अप्रैल) को कहीं। ‘नरेंद्र मदी ऐप’ के जरिए वह अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हम गलतियां करते हैं और मीडिया को मसाला देते हैं। हम जैसे ही कैमरा सामने देखते हैं तो फौरन बयान देने लगते हैं। ठीक उसी तरह जैसे हम कोई महान सामाजिक वैज्ञानिक या विशेषज्ञ हों…और फिर इन्हीं अनजान बयानों को मीडिया इस्तेमाल करती है। यह मीडिया की गलती नहीं है।”