sultanpur: संविदाकर्मियों को मानदेय दिलाने के लिए बिजली कर्मचारी संघ ने आन्दोलन का किया ऐलान
हजम कर लिए गये संविदाकर्मियों के आठ माह का मानदेय
सुलतानपुर। विजली महकमे को निजीकरण करने की शुरूआत में ही अधीक्षण
अभियंता बिजली और विभागीय ठेकेदारों के असहयोग के कारण बिजली विभाग के
संविदाकर्मियों को 8 माह से उनका मानदेय नहीं मिल पाया है। जिसके विरोध
में बिजली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के केंद्रीय
नेतृत्व के आह्वाहन पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों
ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि अविलम्ब उनकी मांगें पूरी नहीं
हुई तो 4 और 5 मई को जोन स्तर पर आंदोलन होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी
शासन-प्रशासन की होगी। बिजली कर्मचारियों ने कहा है कि विघुत वितरण निगम
अंतर्गत पूरे जिले में कार्य कर रहे सभी संविदा कर्मियो के वेतन/मानदेय
अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण निगम सुलतानपुर एवं ठेकेदार आपस में
मिलीभगत करके हजम कर लिये हैं। जिसके चलते 8 माह से इन संविदाकर्मियों के
वेतन का भुगतान नही हो पाया है। जिसके चलते संविदा कर्मचारियो का परिवार
भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इस अव्यवस्था से नाराज बिजली
कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के केन्दीय नेतृत्व के
आह्वाहन पर दो दिवसीय धरने का आयोजन प्रधान डाकघर के बगल स्थापित सब
स्टेशन पर विभिन्न मागो को लेकर किया गया। इस धरने का शुभारम्भ करते.हुए
उ0प्र0 बिजली कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि
विभाग में लगभग 65 हजार पद रिक्त हैं। उस पर भर्ती नहीं कि जा रही है और
जो संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं उन संविदा कर्मचारियो की समस्याओं का
समाधान नहीं किया जा रहा है। समस्त संविदा कर्मियो द्वारा इसी के क्रम
में धरना प्रदर्शन दिया गया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समय.से
समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विवश होकर 4 व 5 मई 2018 को धरना
प्रदर्शन कर परियोजना एंव जोन स्तर पर बड़ा आन्दोलन चलाया जायेगा। इस मौके
पर मो.असलम, भोला तिवारी, राम मिलन तिवारी, राम फेर दीक्षित, राम चन्दर
गुप्ता, हरीश कुमार पाण्डेय, कपिल देव, राम चन्दर चैरसिया, देवी प्रसाद
मौर्या, मो.हबीब, राकेश तिवारी, सावन लाल, कल्लू प्रसाद आदि संविदा कर्मी
मौजूद रहे।