सुल्तानपुर: अधिवक्ता की रास्ते में गोली मारकर हत्या
सुल्तानपुर। घर से तहसील जाते समय रास्ते में अधिवक्ता की बाइक सवार
बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए ।
सूचना पाकर मौके पुलिस के आला अधिकारी व चांदा की पुलिस पहुंच गयी ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार चांदा थाना क्षेत्र के नन्दौली गांव निवासी
अधिवक्ता ओंकार नाथ यादव की सुबह करीब 7.30 बजे अपने घर से तहसील की ओर
जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे अधिवक्ता की घटना स्थल
पर ही मौत हो गई। किसी अनहोनी की आशंका से घटना स्थल पर भारी पुलिस बल
तैनात कर दिया गया है । घटना की जानकारी पाकर एसपी अमित वर्मा, एस पी
सिटी मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, सीओ
लम्भुआ मुकेश चन्द्र उत्तम घटना स्थल पर पहुंच गए। बताया जाता है कि
अधिवक्ता अपने किसी निजी कार्य से जा रहे थे कि वे घर से कुछ ही दूरी पर
पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशो ंने चांदा कोइरीपुर मार्ग पर
अधिवक्ता को गोली मार दी । जिससे अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
। बाइकसवार बदमाशों को डिफेंस देने के लिए एक कार पर कुछ लोग और पीछा कर
रहे थे । अधिवक्ता की मौत की खबर सुनकर सैकउ़ों अधिवक्ता इकट्ठा हो गए और
नारेबाजी करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । इधर
अधिवक्ता की हत्या की हत्या से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और वायरलेस से
मैसेज पास कर थानों से पुलिस बुला ली गयी । दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके
में सनसनी फैल गयी। सूत्रों की मानें तो गांव के कुछ लोगों से उनकी
मुकदमेबाजी को लेकर रंजिश चल रही थी। अधिवक्ता ओंकारनाथ यादव जिले की
लम्भुआ तहसील में प्रैक्टिस करते थे। उनकी मौत से अधिवक्ताओं में रोष फैल
गया । साथी अधिवक्ता की हत्या से जिले के सभी अधिवक्ता कार्य से विरत
रहेे। सीओ लम्भुआ मुकेश चन्द्र उत्तम ने बताया कि तीन लोगों के विरूद्ध
हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की
जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्यारों को
शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी ने किया घटना स्थल का दौरा
घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने घटना स्थल का दौरा
किया। घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम का गठन कर दिया
है। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना में शामिल लोगो को जल्द पकड़ने का
आश्वासन दिया।