डा०अम्बेडकर के सपनों व सिद्धांतो को साकार रुप दे रही भाजपा: जय प्रताप सिंह
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर के सपनो व
सिद्धांतो को साकार कर रही है। देश तेजी से विकास कर रहा है। परिवर्तन
जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। सरकार की उज्ज्वला योजना हो या सौभाग्य
योजना हो, इसका लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा
है। हमारी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है।
यह उद्गार सूबे के आबकारी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप
सिंह ने डा० अम्बेडकर की 127 वीं जयंती के मौके पर भाजपा द्वारा आयोजित
विचार गोष्ठी में पं० रामनरेश त्रिपाठी सभागार मे व्यक्त किया। भाजपा
जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में
मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि देश के 21 प्रांतो में भाजपा
की सरकार है। और यह सभी सरकारे सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के
सिद्धांतो पर चलते हुए योजनाओं का लाभ गरीब के चैखट तक पहुँचा रही है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र के महामंत्री रामचंद्र मिश्र ने
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा डा० अम्बेडकर ने दलित शोषित वंचित
उपेक्षित लोगों को अधिकार दिलाने के आजीवन संघर्ष किया। उन्होने कहा
भेदभाव रहित समरस समाज की स्थापना ही डा० अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि
होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने अपने संबोधन में कहा कि
भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सामाजिक समरसता की बात ही नहीं करती बल्कि
विकास लाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित भी
करती है। विचार गोष्ठी को विधायक लंभुआ देवमणि द्विवदी, सदर-जयसिंपुर
विधायक सीताराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने संबोधित करते
हुए कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में मुस्कान
लाना ही डा०अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बाहुबली मोनू ने बताया अम्बेडकर को मसीहा
पूर्व ब्लाक प्रमुख बाहुबली मोनू सिंह ने बेंनीपुर में अम्बेडकर जयन्ती
पर आयोजित कार्यक्रम में संविधान शिल्पी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को
मसीहा बताते हुए कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर समाज में समरसता लाने व दलितों के
उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किए । वे सच्चे मायने में भारत के मसीहा थे ।
इस मौके पर हैण्डिल सिंह, दिक्कत सिंह, घण्टी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।