उन्नाव गैंगरेप केस : आरोपी भाजपा विधायक 7 दिन की CBI कस्टडी में भेजा गया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गैंगरेप के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट में पेश किया. कुलदीप सेंगर को सात दिन की सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया गया है. 21 अप्रैल को कुलदीप सेंगर को कोर्ट में पुलिस को पेश करने को कहा गया है.
इससे पहले शनिवार सुबह कुलदीप सिंह सेंगर का मेडिकल करा लिया गया है. इस दौरान आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कोर्ट में पेश होने से पहले कहा कि मुझे भगवान पर भरोसा है. बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है, इसलिए मुझे इंसाफ मिलेगा.
सीबीआई टीम शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता और परिवार के 6 सदस्यों के साथ उन्नाव से सीधे लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची. यहां पीड़िता का लगभग 3 घंटे तक मेडिकल चेकअप किया गया. लगभग दोपहर 3 बजे पीड़िता और उसके परिवार को सीबीआई टीम वापस उन्नाव लेकर चली गयी है.सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता और उसके परिवार का सीबीआई कार्यालय में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से आमना-सामना कराया जाएगा.
उन्नाव गैंगरेप के आरोपी बांगरमऊ से विधायक बीजेपी नेता कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को भी पूछताछ जारी है. इससे पहले उनका सामना माखी थाने के निलंबित छह पुलिसकर्मियों से कराया गया. दोपहर तक सीबीआई कोर्ट में विधायक को पेश कर ट्रांजिट रिमांड के लिए सीबीआई याचिका दाखिल कर सकती है.
गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को उन्नाव जाकर भी गहन पड़ताल की थी. पीड़िता और उसके परिवार का बयान लेने के साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस, माखी थाने के एसओ अशोक सिंह भदौरिया समेत अन्य निलंबित स्टाफ से भी पूछताछ की गई.