लखनऊ में भी मचेगी आईपीएल मैचों की धूम
फैन पार्क में मिलेगा स्टेडियम का मज़ा, फन करने का मौक़ा भी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर आईपीएल फैन पार्क में जाने का मौका मिलेगा। 14 और 15 अप्रैल को लखनऊ के सहारा स्टेट क्रिकेट मैदान में वीवो फैन पार्क सजाया जाएगा। आईपीएल फैन पार्क के प्रोजेक्ट मैनेजर Amit Siddheswar And S P Singh (Coordinator) ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार लखनऊ के बड़े वाले मैदान यानी सहारा स्टेट क्रिकेट मैदान में फैन पार्क बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत विशालकाय स्क्रीन पर लोग मैचों का आनंद उठाएंगे। फैन पार्क में वीआईपी लॉज, स्पॉन्सर एरिया, किड्स एरिया आदि भी बनाया जाएगा। इतना ही नहीं मीडिया के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है। बता दें कि आईपीएल फैन पार्क की शुरुआत 2015 में की गई थी। आईपीएल से मिली जानकारी के अनुसार जिन शहरों में आईपीएल के मैचों का आयोजन नहीं हो रहा है वहां के क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान में रखकर विशेष चयनित खुले क्षेत्र में मैचों का प्रसारण करके स्टेडियम जैसा रोमांच पैदा करने की पूरी कोशिश की जाती है। इसमें प्रशंसक मुफ्त में मैच देख सकते हैं।
फैन पार्क से जुड़े प्रतिनिधि अमित सिद्धार्थ ने कहा कि इस बार 19 राज्यों के 36 शहरों में आईपीएल फैन पार्क बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के चार शहरों में आईपीएल फैन पार्क बनाया जा रहा है। लखनऊ गाजीपुर, मथुरा जैसे शहर शामिल हैं। मैदान पर एक बॉल ऑफ फेम भी बनाई जाएगी। इसमें आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाडिय़ों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। इस बार पार्क में आने वाले फैन को किसी पूर्व क्रिकेटर से रूबरू होने का मौका भी मिल सकता है। इतना ही नहीं दोनों दिन मैचों के दौरान लकी ड्रॉ के सहारे लोगों को एक वीवो स्मॉर्ट फोन देने की योजना है। इसके साथ आईपीएल टीमों की टी-शर्ट और बैट-बॉल जैसी चीजें बांटी जायेंगी।