सुलतानपुर। कांग्रेस-सपा-बसपा समेत सभी विपक्षी दलों के अलोकतांत्रिक ढंग से संसद ठप्प कर झूठ व भ्रामक प्रचार करने के खिलाफ आज भाजपाइयों ने नगर के डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में एक दिविसीय सत्याग्रह व अनशन कर विपक्षी दलों के रवैये की निन्दा की । भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगूु की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष व सत्याग्रह के संयोजक सुशील त्रिपाठी के संयोजनप में आयोजित एक दिवसीय सत्यापग्रह अनशन में पूरे जिले के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए ।

सत्याग्रह/अनशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री काशी प्रसाद तिवारी ने कहा कि विपक्ष झूठ फैला रहा है हम जनता सच पहुंचाएंगे । विपक्ष व कांग्रेस जन विश्वास खो चुकी हे । श्री तिवारी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा विपक्ष समाज को तोड़ने में जुटा है । काशी तिवारी ने कहा कि जो बदलाव व विकास स्वीकार नहीं कर पा रहे, गरीब, दलित शोषित को मजबूत और अमीर होता नहीं देख पा रहे । वैसे लोग जनता के बीच झूठ फैलाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कांग्रेंस व विपक्षी सड़क से लेकर संसद तक विकास कार्य में रोड़े अटकाकने का काम कर रहे हैं। सरकार की लोकप्रियता व गरीबों के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों से घबड़ाकर संसद ठप्प कर अलोकतांत्रिक रवैया अपना रहे हैं । श्री तिवारी ने कहा हमारे कार्यकर्ता जनता तक सच्चाई पहुंचाएंगे और कांग्रेस सहित विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेंगे । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ0 एमपी सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, डाॅ0 केसी त्रिपाठी, डाॅ0 आरए वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवाकान्त मिश्र आदि ने भी समबोधित किया और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के अलोकतांत्रिक रवैये की घोर निन्दा की । वक्ताओं ने कहा गरीब, किसान हमारे समाज की रीढ़ है। हमारी सरकार विपक्षी अड़ंगे के बावजूद उनके विकास व खुशहालीके लिए पूरे शिद्दत के साथ कार्य करती रहेगी । भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा आज भारत बदल रहा हे । योजनाएं गरीबों के चैखट तक पहुंच रही है। सरकार के एजेण्डे में विकास का केन्द्र गांव गरीब किसान है। भ्रष्टाचारी विपक्षी दल एकजुट होकर विकास के रोकना चाहते हैं, जो अब सम्भव नहीं है । सत्याग्रह अनशन का संचालन जिला महामंत्री शशीकान्त पाण्डेय ने किया। मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष करूणाशंकर द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण बब्बन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, जिला महामंत्री कृपाशंकर मिश्र, शशिकान्त पाण्डेय, सुभाष चन्द्र, डाॅ0 संतोष सिंह, लोाकसभा विस्तारक नीलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय मिश्र, पल्लवी वर्मा, प्रीति प्रकाश सिंह, पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल, डाॅ0 रामजी गुप्ता, अजय जायसवाल, बबिता तिवारी, मनोज चतुर्वेदी, संजय सिंह सोमवंशी रजनीश मिश्र, आशीष सिंह रानू, संदीप जायसवाल, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, राम आसरे तिवारी, संदीप गुप्ता, भाजपा नेता रूपेश सिंह, लाखन सिंह, भाजपा नेता बृजेश वर्मा, अवधेश सिंह एडवोकेट, संदीप पाण्डेय, दिनेश श्रीवास्तव, सभाजीत पाण्डेय, यज्ञ प्रसाद सिंह, राम कृपाल यादव, रामनारायन उपाध्याय, प्रदीप शुक्ल, घनश्याम चैहान आदि लोग मौजूद रहे ।