उन्नाव रेप केस पर भी PM मोदी जल्द रखेंगे उपवास, राहुल ने जताई आशा
नई दिल्ली: संसद में विपक्षियों के हंगामे के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा. राहुल ने उन्नाव रेप केस का जिक्र करते हुए कहा कि उम्मीद है उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में हुई हत्या को लेकर भी प्रधानमंत्री उपवास रखेंगे.
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'UP में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे.'
दरअसल विपक्ष की तरफ से हंगामा कर बजट सत्र को पूरी तरह बाधित किए जाने पर विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन का उपवास रखने वाले हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कर्नाटक में सांकेतिक धरना देंगे, वहीं बीजेपी के तमाम सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में भी उपवास रखेंगे.
ऐसे में राहुल ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़की के साथ कथित रेप की घटना को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. इस लड़की ने सोमवार को सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी. उसका आरोप था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कथित रूप से उसके साथ रेप किया. वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के ही पिता को रविवार देर रात हिरासत में ले लिया था, जहां कथित रूप से पुलिस की पिटाई के चलते उसकी मौत हो गई.
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है.