कावेरी विवाद ने चेन्नई से छीना IPL, केरल में होंगे आगे के मैच
चेन्नई: चेन्नई में रहने वाले क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद बुरी खबर है। कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन को लेकर हो रहे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 के जो मैच चेन्नई में होने वाले थे उनका स्थान बदलने का फैसला किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चेन्नई में होने वाले सारे मैच केरल में होंगे। प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार ही इस बात की मांग की जा रही थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अभी राज्य में माहौल सही नहीं चल रहा है, इसलिए आईपीएल के मैच यहां आयोजित नहीं किए जाने चाहिए।
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों की ओर से कहा गया था कि अगर चेन्नई में आईपीएल का आयोजन किया जाएगा तो ऐसे में युवाओं का ध्यान कावेरी मुद्दे से भटक जाएगा और क्रिकेट में चला जाएगा। हालांकि, लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद मंगलवाल यानी 10 अप्रैल को चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ था। लोगों ने कल के मैच का विरोध करते हुए स्टेडियम के अंदर जूते-चप्पल फेंके थे। मैच के बार लोग कावेरी विवाद को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे।