भाजपा का संगठन आज पूरे देश की सभ्यता को तोड़मरोड़ रहा है: राजबब्बर
लखनऊ: कांग्रेस के सामूहिक उपवास कार्यक्रम की लखनऊ में अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने की. इस दौरान उन्होंने उन्नाव रेप केस और जेल में मौत मामले पर साथ उठाए. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम के समापन अवसर पर राजब्बर ने उन्नाव रेप केस को लेकर कहा कि एक बच्ची का उदाहरण सामने आया है. वह अपना दुखड़ा कहने जो सत्ता के महत्वपूर्ण पदों पर हैं, उनसे कहने आयी थी. उसे भगा दिया गया. उसने अपने ऊपर तेल छिड़कर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके पिता की पुलिस प्रताड़ना से जेल में मृत्यु हो गई. आज समाज के अन्दर बड़ी चुनौती है, जिसे हम गांधी जी के सत्य और अहिंसा के बताये रास्ते पर चलकर मुकाबला कर सकते हैं. इसी परिपाटी पर कांग्रेस चल रही है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हम सभी चल रहे हैं.
राजबब्बर ने कहा कि उपवास कार्यक्रम राहुल गांधी की सोच है. जिसमें राजनीतिक और चुनावी चिन्ता नहीं है, चिन्ता समाज के तानेबाने को छिन्न-भिन्न और बंटवारे को रोकना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी महापुरूषों के नाम और कपड़ा बदलने का काम कर रही है. वह तो अब कृष्ण जी का भी नाम तय करेगी. हम महापुरूषों को किस तरह जानते हैं और पीढ़ियां किस तरह लेकर चल रही हैं.
राजबब्बर ने कहा कि भाजपा का संगठन आज पूरे देश की सभ्यता को तोड़मरोड़ रहा है. यह केवल तानाशाहों की सभ्यता है. लेकिन इस देश में कोई तानाशाही नहीं चलेगी. किसान, नौजवान, कर्मचारी सभी परेशान हैं. आंकड़ों के हेरफेर से और विरोधियों को भयभीत करके पैसे और ताकत से सरकार तो बना सकते हैं लेकिन जिस प्रकार 2014 के बाद बीजेपी एक भी लोकसभा सीट उपचुनाव में नहीं जीती. और बीजेपी के खिलाफ बहुतायत वोट पड़ रहा है, 2019 में भी यही होगा. आज समाज के सभी वर्गों, धर्मों, राजनीतिक, सामाजिक सबको एकजुट होना पड़ेगा. हम किसी भी ऐसी विघटनकारी, बंटवारा करने वाली ताकतों को बढ़ावा नहीं दे सकते, जो देश के लिए हानिकारक है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर और प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा ‘उपवास’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, एमएलसी दीपक सिंह, विधायक अराधना मिश्रा मोना, पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री अमिता सिंह, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.