सलमान को आज नहीं बेल, एक और दिन कटनी होगी जेल
जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा के ऐलान के बाद आज सलमान खान की जमानत पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. सलमान की जमानत पर फैसला कल सुनाया जाएगा. अब आज की रात भी सलमान खान को जेल में रहना होगा.
यदि सेशन कोर्ट जमानत अर्जी को खारिज करता है, तो हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं सलमान. लेकिन वीकेंड होने की वजह से यदि कल भी सुनवाई नहीं हो पाती है, तो उन्हें सोमवार तक जेल में रहना पड़ सकता है.
बता दें 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में कल (5 अप्रैल) जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. इसमें सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई जबकि अन्य आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है. सजा के ऐलान के कुछ ही देर बाद सलमान ने अब सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी. कोर्ट ने कहा कि उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई कल सुबह 10.30 बजे होगी. ऐसे में सलमान की कल की रात जेल में ही बीती. उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल की बैरक नंबर-1 में रखा गया. फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सन् 1998 में उन पर दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया गया था.