होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने बनाया वल्र्ड रिकाॅर्ड!
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने नए वल्र्ड रिकाॅर्ड के साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 का समापन किया। वित्तीय वर्ष 2017-18 के शानदार परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘2017-18 होण्डा के लिए बेहतरीन रहा है। एक ही वित्तीय वर्ष में होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया 1 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने वाली पहली कंपनी बन गई है। उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए होण्डा ने इस साल के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तय किए और इस साल 22 फीसदी की वृद्धि के साथ इसकी बिक्री 6,123,886 के आंकड़े को पार कर गई। 4 नए माॅडलों, क्षमता विस्तार तथा 500 नए नेटवर्क आउटलेट्स के साथ होण्डा ने मोटरसइकल सेगमेन्ट में भी अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।’’
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया की कुल बिक्री वित्तीय वर्ष 2016-17 में 5,008,230 युनिट्स थी जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में बढ़कर 6,123,886 के आंकड़े पर पहुंच गई। होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री भी वित्तीय वर्ष 2016-17 में 4,725,067 युनिट्स थी जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक के अधिकतम 5,775,243 युनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गई। विश्वस्तरीय मंच पर भी नए रिकाॅर्ड बनाते हुए निर्यात पहली बार 3 लाख के आंकड़े को पार कर गया। वित्तीय वर्ष 2016-17 में इसकी 283,163 युनिट्स निर्यात की गई थीं, जो 23 फीसदी की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 में 348,643 युनिट्स पर पहुंच गई।