सुल्तानपुर: विश्व क्षय दिवस पर निकली रैली
रिपोर्ट-अमन वर्मा
सुलतानपुर। राजकीय टीबी क्लीनिक के तत्वावधान में विश्व क्षय रोग दिवस पर
जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्साधिकारी
डा. सीबीएन त्रिपाठी ने रवाना किया। रैली जिला अस्पताल से निकलकर रोडवेज,
तिकोनिया पार्क, डाकखाना चैराहा होते हुए अस्पताल पहुंची। रैली के दौरान
बच्चों ने नारा लगाते हुए कहा कि टीबी हारेगा,देश जीतेगा,हम सबने ठाना
है, टीबी को जड़ से मिटाना है। प्रति दिन की खुराक अपनायें,टीबी से मुक्ति
पायें। दो सप्ताह से खांसी आये तुरंत अपने बलगम की जांच करायें। रैली के
बाद टीबी क्लीनिक पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ डा.सीबीएन
त्रिपाठी ने कहा कि जिला अस्पताल में आधुनिक मशीन सीबीएनएएटी मशीन लग गयी
है। इस मशीन से एक्सपर्ट द्वारा मात्र दो घंटे में जांच कर ड्रग
रजिस्टेंट का पता लगा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन
के निर्देशानुसार सभी चिकित्सालयों व दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया
गया है कि यदि कोई टीबी का मरीज इलाज ले रहा है या मेडिकल स्टोर से दवा
खरीद रहा है तो इसकी सूचना जिला क्षय रोग अधिकारी को प्रत्येक माह अवश्य
दें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार
ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पानी टंकी के पास ड्रग रसिस्टेंस टीबी
सेंटर की स्थापना की गयी है। टीबी सेंटर में चार बेड की व्यवस्था है।
जिसमें दो महिला व दो पुरुष के उपचार के लिए बनकर तैयार हो गया है।
संगोष्ठी के दौरान डीटीओ अमिताष मिश्रा ने टीबी रोग के बारे में जानकारी
दी और बचाव के सुझाव बताये। इस मौके पर विवेक मिश्रा,पंकज कुमार तिवारी,
मुनीर अहमद,सुनील मोहन शर्मा, अरविंद, रंजना,रेखा, शिवराज, डा.डीएस
मिश्रा सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।