सुल्तानपुर: अविश्वास प्रस्ताव में फंसा पेच, प्रभारी मंत्री के सामने हुई पंचायत
सुल्तानपुर । शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का जिन्न
बाहर आ गया और सप्ताह भर से चल रही अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी के साथ
अजय जायसवाल के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास
प्रस्ताव के समर्थकों का जमावड़ा हुआ । सुबह लगभग दस बजे दर्जनों गाडियो
का काफिला कलेक्ट्रेट में प्रवेश किया तो गाड़ियों से पूर्व विधायक चन्द्र
भद्र सिंह सोनू पूर्व विधायक संतोष पांडेय व यशभद्र सिंह मोनू के साथ
दर्जनों सदस्य व समर्थक उतरे । जिलाधिकारी को 28 सदस्यों से हस्ताक्षरित
पत्र सौंपा । वही एक दूसरे के कट्टर राजनैतिक विरोधियो संतोष और सोनू व
मोनू को एक साथ देखकर राजनैतिक गलियों में हड़कम्प मच गया । बताते चले
जहां वर्तमान विधायक सीताराम वर्मा के खिलाफ पिछले वर्षों में अविश्वास
प्रस्ताव में मोनू और संतोष की बड़ी भूमिका रही उस समय सीताराम वर्मा व
बसपा नेता पप्पू रिजवान को सदस्य अपहरण मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी
। वही पिछले चुनाव में संतोष पांडेय किंग मेकर बन कर उभरे थे मोनू सिंह
को आठ वोटो से हार का मुह देखना पड़ा था तब ऊषा सिंह को कुर्सी मिली थी ।
आज बदले राजनैतिक समीकरण ने ऊषा सिंह व उनके पति शिवकुमार सिंह को भाजपा
के करीब कर दिया । योगी सरकार बनने के बाद शिव कुमार सिंह ने पार्टी की
प्राथमिक सदस्यता ली ।
जब जिलाधिकारी ने दिखाए सख्त तेवर
प्रस्ताव लेकर जिलाधिकारी संगीता सिंह के ऑफिस में दर्जनों सदस्यों के
घुसने पर नाराज हो गयी और सख्त तेवर दिखाते हुए दो तीन को छोड़ सभी को
बाहर जाने को कह दिया । अविश्वास प्रस्ताव लेकर डीएम ने जांच के उपरांत
विधिक कार्यवाही की बात कही । वही आज सरकार के एक साल पूरे होने पर
प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह जिले में थे जहां खबर नवीसों के सवाल दगे तो श्री सिंह ने क्लास लेनी शुरू की
जिपंस अजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा की ओर से अविश्वास लाया गया है तो
जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा पार्टी का कोई स्टैंड नही है । विधायक
सूर्य भान सिंह ने कहा वे जिला पंचायत के प्रभारी है पार्टी का स्टैंड
साफ है कोई अविश्वास बिना पार्टी निर्देश के नही हो सकता प्रभारी मंत्री
ने अधिकृत अविश्वास जांच परख के बाद ही जिलाधिकारी द्वारा कोई निर्णय
लिया जाएगा कह कर मामले को टाल दिया ।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दो फाड़ में बंटी भाजपा
भाजपा के जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के
खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव से पार्टी ने किनारा कर लिया है ।
जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल की पत्नी बबिता जायसवाल नगरपालिका अध्यक्ष
हैं । बिना पार्टी फोरम पर बात किये और बिना पार्टी पदाधिकारियों को
विस्वास में लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की खबर से पार्टी असहज स्थिति
में है । प्रभारी मंत्री के सामने मामला उठने से मामला गम्भीर हो गया ।
जिससे प्रभारी जिला पंचायत विधायक सूर्यभान सिंह को आगे आकर यह कहना पड़ा
कि पार्टी कोई अविश्वास प्रस्ताव नही ला रही है ।