वॉयला ने लखनऊ में खोला तीसरा स्टोर
लखनऊ: भारत के सबसे बड़े फैशन ज्वैलरी ब्रांड वॉयला ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फीनिक्स मॉल में अपना तीसरा स्टोर शुरू किया। वॉयला ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यमों (ऑफलाइन स्टोर, वेबसाइट और ऐप), दोनों से उत्पादों की बिक्री करती है। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने पूरे भारत में 250 से अधिक स्टोर खोले हैं। कंपनी न सिर्फ लखनऊ के फीनिक्स मॉल में अपना स्टोर शुरू कर रही है बल्कि वह शादियों के सीजन के लिए नए सीजनल ट्रेंड्स को भी प्रदर्शित करेगी।
वॉयला.कॉम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वास श्रृंगी ने कहा, ‘हमने इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में अपना एक्सक्लूसिव स्टोर खोला है कि उत्तर प्रदेश की रंगीन कला और शिल्प संस्कृति ने हर किसी पर जादुई असर छोड़ा है। लखनऊ में इस नए स्टोर के साथ हम मौजूदा वित्त वर्ष में पूरे देश में उपस्थिति बढ़ाएंगे। फैशन ज्वैलरी सेगमेंट में अग्रणी के तौर पर हम टियर-1, टियर-2 और 3 शहरों में लोगों की जरूरतें पूरी करना चाहते हैं।’
ग्राहकों को समझने के लिए कंपनी के निरंतार प्रयासों, श्रेष्ठ बैकेंड और फाइन डिटेल्ड क्यूरेशन की वजह से वॉयला की वेबसाइट और स्टोरों पर मौजूदा समय में 13,000 से अधिक डिजाइन उपलब्ध हैं जिन्हें हर सप्ताह बदला जाता है। पांच लाख से अधिक ग्राहकों के समर्थन ने वॉयला को टॉप ज्वैलरी ब्रांड बना दिया है।
एक मजबूत ओमनी-चैनल उपस्थिति के साथ लाइफस्टाइल सेगमेंट में नवीनता और श्रेष्ठता लाने के लिए वॉयला की स्थापना की गई थी। कंपनी वॉयला.कॉम, ऐप और फ्लिपकार्ट, एमेजॉन और मिंत्रा जैसे मार्केटप्लेस के जरिये अपने उत्पाद बेचती है। कंपनी ने दिसंबर 2015 में दिल्ली में अपना पहला स्टोर खोला था वॉयला ने मार्च 2018 के अंत तक 500 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। अक्टूबर 2015 में कंपनी ने निजी इक्विटी फर्म पीपुल कैपिटल से 1.5 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी और उससे पहले भी वह वर्श 2012 और 2013 में स्नो लेपर्ड टेक्नोलॉजी वेंचर्स से दो राउंड की रकम जुटा चुकी है।
चालू वित्त वर्श में वाॅयला तेजी से विस्तार कर रही है और उसने बेहद महत्वाकांक्षी ब्रांड – स्टूडियो वाॅयला को भी लाॅन्च किया है। स्टूडियो वाॅयला को विषेश स्टाइलिस्टों और आभूशणों विषेशज्ञों की टीम की मदद से तैयार किया गया है। स्टूडियो वाॅयला उन लोगों के लिए खास ज्वैलरी की पेषकष करता है जो तेजी से बदलते फैषन रुझानों के साथ उसके स्टाइल को पसंद करते हैं और इस पर महज विचार करने के बजाय नए ट्रेंड को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं। आभूशण का प्रत्येक उत्पाद प्रख्यात डिजिटल-फस्र्ट फैषन ज्वैलरी ब्रांड वाॅयला के लिए तैयार किया जाता है। इसका प्रत्येक उत्पाद सराहनीय कारीगरी और सुंदरता के लिए जाना जाता है। इसकी ज्वैलरी न सिर्फ आकर्शक है बल्कि यह कीमतों के मामले में भी आपके अनुकूल है। स्टूडियो वाॅयला इन चार श्रेणियों पर जोर देता है- कंटेम्पररी या क्लासीकल, एजी या एलोक्वेंट, एल्युरिंग गोल्ड या चार्मिंग सिल्वर, डैजलिंग डायमंड्स या ग्लिटरिंग जेम स्टोन्स।
ताजा लॉन्च (डार्क लिली, फुलकारी, रन उत्सव, आॅम्ब्रे, ताज महल और कंथा) के साथ वॉयला प्रत्येक ग्राहक को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी जैसा लुक प्रदान करना चाहती है। अपने ‘लुक द पार्ट’ के साथ कंपनी ने हरेक मूड और हरेक अवसर के लिए निर्मित ज्वैलरी विकल्पों पर आधारित विशेष थीम पर ध्यान केंद्रित किया है।
वूमेंस ज्वैलरी के साथ साथ वॉयला ने मेंस एक्सेसरीज के स्पेशल सेगमेंट को लॉन्च कर अपना दायरा बढ़ाया है। युवाओं और फैशन प्रेमियों से लेकर गंभीर दिखने वाले ग्राहकों और नए खरीदारों के लिए डेयर की पेशकश की गई है जो प्रयोग करना पसंद करते हैं। डेयर में उन ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान दिया गया है जो एक्सेसरीज की गुणवत्ता पर जोर देते हैं।
वाॅयला को ‘फ्रेंचाइजी आॅफ द ईयर 2017’ और ‘स्टार्ट-अप ब्रांड आॅफ द ईयर 2017-18’ के तौर पर भी राश्ट्रीय तौर पर सम्मानित किया जा चुका है।