‘आप सरदार भी हैं और असरदार भी हैं’
कांग्रेस अधिवेशन में सिद्धू ने मनमोहन से मांगी माफ़ी
नई दिल्ली: बीजेपी से कांग्रेस में आए और क्रिकेटर से नेता बने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज (18 मार्च को) कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में सब के सामने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ना सिर्फ माफी मांगी बल्कि उन्हें सरदार और असरदार भी कहा। अपनी शायरी और बोलने की शैली के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा ‘मैने गंगा नहा ली सर, आपके चरणों में सिर रखकर। आप सरदार भी हैं और असरदार भी हैं।’ सिद्धू के ऐसा कहते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हालांकि, मनमोहन सिंह शांत बने रहे लेकिन जैसे ही बगल में बैठी सोनिया गांधी ने उनसे सिद्धू की बात की चर्चा की तो मनमोहन सिंह मुस्कुराने लगे। पूर्व पीएम के बगल में बैठे पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत जोरदार तरीके से हंसने लगे।
बता दें कि कांग्रेस में आने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के सांसद थे। तब वो अक्सर मनमोहन सिंह पर वार किया करते थे और उन्हें मौनमोहन कहा करते थे। नवजोत सिंह सिद्धू मनमोहन सिंह के सरदार होने पर भी सवाल उठाया करते थे। सिद्धू मनमोहन सिंह को देश का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री भी कहा करते थे लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने सभी के सामने माफी मांग ली। सिद्धू ने इसी मंच से राहुल गांधी की तारीफ भी की और कहा कि आप ही देश के अगले प्रधानमंत्री हो। उन्होंने कहा, “राहुल भाई समेट लो, अगले साल लाल किले पर आप ही झंडा फहराओगे।”