एनबीसीसी को मिली रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की जिम्मेदारी
राजनाथ व पीयूष गोयल ने चारबाग स्टेशन पर किया 4,500 करोड़ रुपये की रेल योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास
लखनऊ: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री और सांसद राजनाथ सिंह के साथ चारबाग बस अड्डे पर बने एस्केलेटर और लिफ्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद रेल चारबाग स्टेडियम में करीब 4,500 करोड़ रुपये की रेल योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 से लेकर 05 पर तीन लिफ्ट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही चारबाग और गोमतीनगर का रीडवलेपमेंट के लिए भूमि पूजन किया गया। इस कार्य को पूरा करने के लिये भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत नवरत्न सीपीएसआई, एनबीसीसी इण्डिया लिमिटेड को सौंपा गया है। इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रेलमंत्री पीयूष गोयल, एनबीसीसी के सीएमडी अनूप कुमार मित्तल सहित राज्य सरकार के कई मंत्री व अतिथिगण मौजूद थे।
इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आजादी के बाद से इतनी बड़ी परियोजना का शुभारंभ कभी नहीं हुआ, जितनी आज हुई हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे में पारदर्शिता के साथ में 90 हजार नए लोग भर्ती होंगे। आरपीएफ में लगभग 10 हजार भर्तियां होंगी, जिसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया कि बुन्देलखंड के कोच रेफर्मेंट लगाने इसकी तैयारी की जा रही है। रायबरेली को विश्वस्तरीय करने जा रहे हैं। रायबरेली में 2007 में कोच फैक्ट्री तो बनी, लेकिन कोच कोई नहीं बना। इस साल 700 नए कोच बनाए जाएंगे। अगले साल 1400 कोच बनाने का लक्ष्य है। रेल मंत्री ने कहा कि लखनऊ में बहुत सारे काम आज हुए हैं। वाईफाई की सुविधा हर स्टेशन में मिलेगी। बुन्देलखण्ड के सम्बन्ध में इस सरकार की बड़ी चिंता है। रायबरेली में जो मार्डन कोच फैक्ट्री है, वो विश्व की सबसे मॉर्डन कोच फैक्ट्री बनेगी। गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने 2014 से कोच बनाना शुरू किया। पहले साल 175 दूसरे साल 300 और इस साल लगभग 700 कोच इस फैक्ट्री से बनकर आएंगे। अगले साल 1400 से ज्यादा कोच बनेंगे। 2019-20 में लगभग 3 हजार कोच बनाए जाएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि 1910 करोड़ की लागत से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास की कार्यवाही शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे के लिए करीब 1800 करोड़ रूपए मंजूर हो गए हैं। 2022 तक सभी ट्रेने बिजली से चलाने का रेल मंत्री पीयूष गोयल का संकल्प है। आलमनगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन घोषित किया गया है। आगामी कुछ वर्षों में भारत की जीडीपी डबल डिजिट में भी आ सकती है। देश की अर्थव्यवस्था टॉप पांच अर्थव्यवस्थाओं में होगी। हमारी सरकार की नीयत पर कोई भी सवालिया निशान और किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि कुकरैल ओवरब्रिज का जो काम 9 साल से रुका हुआ था वो भी दो-चार दिन में शुरू हो जाएगा। राजनाथ ने कहा कि सोमवार को प्रदेश सरकार एक साल पूरा कर रही है। सरकार अच्छे काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।इस दौरान लखनऊ जंक्शन स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल, दुर्गा पुरी मेट्रो स्टेशन के मध्य स्काई वॉक, उतरेटिया रेलवे स्टेशन पुल पर उपरगामी पुल, अमौसी, हरौनी और अजगैन स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग, ऐशबाग स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर नए स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया, लखनऊ स्टेशन पर धरोहर रेल भाप इंजन का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा चारबाग जंक्शन और गोमतीनगर स्टेशन के पुनर्विकास, मल्हौर रेलवे स्टेशन पर सड़क उपरिगामी पुल, आलमनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास का शिलान्यास किया गया।