यूपी: 43 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 37 आईएएस अफसरों के बाद 43 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें गोरखपुर के एससपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का नाम भी शामिल है. उन्हें पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद भेज दिया गया है. उनकी जगह अब शलभ माथुर गोरखपुर के एसएसपी होंगे. शनिवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट में एक आईजी पद्मजा चौहान को पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड में तैनाती दी गई है. वहीं तीन डीआईजी में लवकुमार कारागार प्रशासन, चन्द्र प्रकाश पीटीएस, उन्नाव और प्रीतिन्दर सिंह को कारागार प्रशासन भेजा गया है.
इनके अलावा कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं. वैभव कृष्ण को इटावा से गाजियाबाद, एचएन सिंह को गाजियाबाद से पीएसी, मुरादाबाद, डॉ अजय पाल को शामली से गौतमबुद्धनगर, देवरंजन वर्मा को शामली भेजा गया है. वहीं संतोष कुमार अब पीएसी गोंडा से प्रतापगढ़ के एसपी होंगे. शगुन गौतम को प्रतापगढ़ से पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, अशाोक कुमार को पीटीएस मेरठ से बदायूं का एसपी, लल्लन सिंह को गोंडा का एसपी, उमेश कुमार सिंह को बिजनौर का एसपी बनाया गया है.
प्रभाकर चौधरी अब मथुरा के एसएसपी होंगे. वहीं स्वप्निल ममगई को मथुरा से हटाकर पीएसी मेरठ तैनाती दी गई है. राहुल राज बलिया के एसपी होंगे, वहीं अब तक बलिया संभाल रहे अनिल कुमार को सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी तैनाती दी गई है. ललितपुर के एसपी सलमान ताज पाटिल को तकनीकी सेवाएं में तैनाती दी गई है, उनकी जगह डॉ ओपी सिंह को ललितपुर का एसपी बनाया गया है.
इनके अलावा राठौर किरीट कुमार को एसपी कन्नौज, नागेश्वर सिंह को औरैया, अशोक कुमार त्रिपाठी को इटावा, दिलीप कुमार को बस्ती, जे रविन्दर गौड़ को मुरादाबाद, वीपी श्रीवास्तव को बाराबंकी, रोहन पी कनय को देवरिया, अशोक कुामर पांडेय को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है. वहीं शैलेश कुमार पांडेय संतकबीर नगर, विनोद कुमार सिंह को झांसी, मनोज कुमार झा को चित्रकूट का एसपी बनाया गया है.