मृत्युंजय दीक्षित

2017 के विधानसभा चुनावों में अत्यंत ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद भारतीय जनतापार्टी की सरकार अब एक साल पूरे करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित 325 विधायकों वाली सरकार अपने संकल्प पत्र के अनुयप् ही लगातार आगे बढ़ रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार अपने एक साल पूरा होने पर जश्न मनाने की काफी जोरदार तैयारियां कर रही थी कि फूलपुर और गोरखपुर के लोकसभा उपचुनाव के परिणामों से जश्न के रंग में भंग जरूर पड़ गया है। लेकिन इन पराजयों से सबक व संकेत लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपनी टीम के साथ कामकाज में जुट गये है। भाजपा की यह पराजय समय रहते हो गयी है जिसके कारण अब बीजेपी को संभलने का बड़ा अवसर मिल गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को विरासत में बिगड़ी हुई कानून वयवस्था और बेहद जर्जर आर्थिक हालात व घोटाले दर घोटालों की फाइलें ही मिली हे। जिन पर से धीरे- धीरे ही पर्दा अवश्य उठाया जा रहा है। यह बात तो तय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के इतिहास में अब तक सबसे ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री मिले हैं तथा पूरी शिददत के साथ भ्रष्टाचार , अपराध व अपराधियों तथा उनके संरक्षरण दाताओं से जमकर लोहा ले रहे हैं। विगत सरकारों की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण प्रदेश भ्रष्टाचार के भयंकर गर्त में डूबा था जिससे वह अब निकल रहा ह्रै। अपने महापाप व राजनैतिक अस्तित्व को बचाने के लिये अब इन दलों ने महागठबंधन का रास्ता अपना लिया है जिसका असर दिखलायी भी पड़ गया है तथा समय रहते अब भाजपा व संध सतर्क हो गये हैं तथा नई चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार हो रहे हंै। प्रदेश सरकार काफी परेशानियों व चुनौतियों के साथ एक साल पूरा करने जा रही है।

जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली है तभी से हिंदुत्व के एजेंडे के साथ विकास की धारा को बहाने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है। केवल गोरखपुर और फूलपुर की उपचुनाव पराजय से ही यह नहीं मान लेना चाहिये कि भाजपा का हिंदुत्व बनाम विकास का एजेंडा धराशायी हो गया है। यह बात अलग है कि हिंदुत्व के विकास को रोकने के लिए एक नई चुनौती विरोधी दलों की ओर से पेश की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने व प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिये कई बड़े व ऐतिहासिक कदम उठाये हैं। सरकार बनने के बाद से ही अवैध बूचड़खानों पर लगाम तथा एंटी रोमयिो स्कवायड का गठन किया गया है। गौवंश की सुरक्षा तथा गौवध को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये गये तथा बीच में यह काम कुछ धीमे पड़ गये थे लेकिन अब यह एक बार फिर जोर पकड़ सकते हैं। प्रदेश सरकार गाय, किसान, युवाओं, व्यापारियों सहित समाज के सभी कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं के विकास के लिए कारगर कदम उठा रही है। प्रदेश को भ्रष्टाचार व अपराधियों से मुक्त करने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद अपराधी अपराध छोडं़ेे या प्रदेश जैसा बयान देकर पुलिसकर्मियांे का हौसला बढ़ाया। अब प्रदेशभर के पुलिसकर्मी अपराधियों से डटकर लोहा ले रहे हैं। जिसका असर साफ दिखलाई पड़ रहा है। पुलिस के रिकार्ड के अनुसार 20 मार्च 2017 से पांच मार्च 2018 के बीच हुई मुठभेड़ों में 44 बदमाशों को मार गिराया है। 1322 पुलिस मुठभेड़ में 3124 बदमाश गिरफ्तार किये गये। जबकि 327 अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। इन मुठभेड़ों मंें 283 पुलिसकर्मी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस मुठभेड़ों में पकड़े गये कुल बदमाशों में 1990 पुरस्कार घोषित अपराधी हैं। पुलिस ने 188 अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है। आज प्रदेश में पुलिसबलों का मनोबल एक बार फिर ऊंचा हुआ है। हालांकि कई स्थानों से पुलिसकर्मियों के आम जनता व छोटे व्यापारियों के साथ गलत व्यवहार की घटनायें प्रकाश में आयीे जिन पर त्वरित कार्यवाही भी की गयी है। प्रदेश सरकार व नये डीजीपी ओमवीर सिंह लगातार पुलिस विभाग को साफ सुथरा बनाने का काम कर रहे है। ताकि जनता के मन पुलिसकर्मियों के मन में एक बार फिर सम्मान का भाव जाग्रत हो सके। नये डीजीपी ने पुलिस विभाग व थानों में कुछ नयी योजनओें का श्रीगणेश किया है। प्रदेश के हर थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने का आदेश दिया गया था जो कि पूरे प्रदेशभर के थानों में मनाया गया। प्रदेश के हर थाने में सप्ताह में एक अच्छा काम करने वाले महिला व पुरूष पुलिसकर्मी का व चयन भी किया जायेगा। प्रदेश सरकार संगठित अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये उप्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (यूपीकोका) लाने का प्रयास कर रही है। लेकिन प्रदेश के राजनैतिक दल इस कानून का इसलिए विरोध कर रहे हंैं कि इसके पारित हो जाने के बाद इसका दुरूपययोग किया जायेगा। एक साल के अंदर साढे़ सात हजार मुख्य आरक्षी पदोन्नत होकर दारोगा बनने जा रहे हंै। पीएसी को नये सिरे से मजबूत किया जा रहा है तथ पुलिस में नई बंपर भर्तियां हो रही है तथा होने जा रही हैं। प्रदेष पुलिस में यसह भर्तियां समानता के आधार पर होने जा रही हैं।

प्रदेश सरकार समानता के आधार पर चल रही है यह बात भी पूरी तरह से सही है। योगी सरकार बनने के बाद प्रदेष में कोई दंगा नहीं हुआ कासगंज दंगा नहीं अपितु प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने की एक बड़ी साजिश रची गयी थी। जिस पर प्रशासन ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ नियंत्रण किया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार सभी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो रहे हैं। पहली बार होली के पर्व पर प्रदंेश के मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज का समय बदल दिया और सामाजिक समरसता का परम उदाहरण पेश किया। यह प्रदेश सरकार की भी बड़ी सफलता रही।

पहली बार केंद्र व प्रदेश सरकार के बीच विकास योजनाओं के तालमेल तथा सामंजस्य स्थापित हुआ है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के विकास का एक नया युग शुरू हो चुका है। यह बात सही है इतने बिगड़े हुए माहौल को पटरी पर लाने मंे कुछ समय तो लगेगा ही। प्रदेश में सड़क, बिजली के विकास के लिये बड़ी योजनायें सामने आ रही हैंै। सरकार का दावा है कि अगले साल अप्रैल तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा तथा पीएम नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का सर्वे चल रहा है। मिर्जापुर सोलर पावर प्लांट का काम शुरू हो चुका है।

प्रदेश सरकार किसानों को एक से बढ़कर एक तोहफा दे रही है तथा सरकार 2022 तक केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है। कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रदेश के सभी लघु सीमांत किसानों के एक लाख तक के कर्जे माफ करने के साथ ही बजट में अपने संसाधनों से 36 हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी। अब तक 36 लाख से अधिक किसानांें के 22 हजार करोड़ रूपये से अधिक के कर्ज माफ किये जा चुके है। आलू किसानों की समस्या के समाधान के लिए भी सरकार कदम उठा रही है। प्रदेष के किसानों के लिए नये बाजार व अवसरों की तलाश की जा रही है। प्रदेश का आलू दूसरे प्रदेशों मंे जाये इसकी व्यवस्था सरकार करने जा रही है। सरकार किसानों की हर समस्या को समाप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। किसानों के लिए नित फैसले लिये जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को दूर करने तथा विकास को गति देने के लिए काम कर रही है। प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जायेगा। यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यंत्री ने अयोध्या में दीपावलि मनायी तो मथुरा के बरसाना में होली भी खेली। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नैमिष में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। नैमिष जसे शिविरों का आयोजन लगभग 100 स्थलों में करने की योजना बनी है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छोटे विमानों की उड़ान सेवा को विकसित करने की योजना है। सभी तीर्थस्थलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का महाअभियान चलाया जायेगा जिसकी शुरूआत अयोध्या, मथुरा से हो चुकी है । अभी इन तीर्थस्थलांें की ओर पुरानी सरकारों ने ध्यान ही नहीं दिया था। पर्यटन के माध्यम से रोजगार के नये रास्ते खोलने पर भी विचार किया गया है। प्रदेश भर में रामायण मेलों का अयोजन करने की योजना है। सभी धार्मिक केंद्रों पर वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर नदियों पर आरती कराने की योजना है। जिसकी शुरूआत अयोध्या की सरयू आरती से हो चुकी है। परिवहन को सुगम बनाने के लिए दूसरे राज्यों से समझौते किये जा रहे हैं।

प्रदेश के शिक्षा जगत मे आमूलचूल बदलाव लाने के लिए अहम कदम उठाये जा रहे है। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को माफिया मुक्त दलालोकंे से मुक्त बनाने का अभियान शुरू हो रहा है। यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद आयोजित हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं मेें नकल माफिया के खिलाफ हल्ला बोल दिया गया। योगी आदित्यनाथ की सरकार में नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये। नकल मा िफयाआंे पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ को सक्रिय किया गया। नकल माफिया गिरफ्तार किये गये। सरकार के नकल पर नकेल कसते ही ऐसे 15.73 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी भाग खड़ेे हुए। अब जिन छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है उनकी गहन जांच भी शुरू हो गयी है। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा का कहना है कि हमने एक ही झटके में 10 हजार करोड़ का नकल व्यवसाय ध्वस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश में पठन पाठन का वातावरण मनाया जायेगा।

उप्र सरकार ने पहली बार अपा जन्म दिवस ध्ूामधाम से मनाया तथा एक जिला- एक उत्पाद की एक महती योजना लांच की। सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले के कम से कम एक उत्पाद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जाये तथा उसके माध्यम से कम से कम 20 लाख स्वरोजगार का सृजन किया जाये। प्रदेश का युवा सशक्त हो तथा उसके पास यदि स्वरोजागर के साधन होंगे तब वह पलायन भी नहीं करेगा। यह योजना काफी लोकप्रिय भी हुई है।

योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए काम कर रही है तथा निवेशकों बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। यही कारण है कि राजधनी लखनऊ में विगत 21 व 22 फरवरी को आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के सकारात्मक परिणाम दिखलायी पड़ने लग गये हैं। उक्त समिट में पलायन कारने वाली कंपनियां एक बार फिर प्रदेशमेंअपना निवेशकरने के लिए तैयार हो रही हंै। विगत सरकारों में सरकारी तंत्र की उपेक्षा खस्ताहाल इंफ्रास्टक्चर सुविधाओं के अभाव व अपराध के चलते कंपनियां व उद्योग पलायन कर गये थे। लेकिन अब निवेशकों के मन में एक नया उत्साह जागा है। समिट में लगभग 4.28 लाख करोड़ का महानिवेश हुआ जो एक रिकार्ड बना। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब अपनी सारी योजनाओं को गरीबोन्मुखी बनाकर लगातार विकास की ओर बढ़ रही है। भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए ई – टेडरिंग प्रक्रिया को बढ़ावा दियाजा रहा है तथा सचिवालय का प्रशासन भी आनलाइन किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कई छोटे- बड़ेे कदम उठाये जा रहे हैं जिससे विकास का रास्ता साफ हो रहा है । प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है तथ यह पूरी सरकार जातिवाद व परिवारवाद से ऊपर उठकर समानता पर काम कर ही है। सरकार में किसी भी अपराधी व भ्रष्टाचारी को किसी भी प्रकार का संरक्षण न दिया गया है और न ही दिया जोगा।