प्रतिभा खरे ने लिया 2 बच्चो की शिक्षा का जिम्मा
लखनऊ: अमेरिका की नागरिक श्रीमती प्रतिभा खरे ने उम्मीद संस्था द्वारा चलाये जा रहे शिक्षालय के 2 बच्चो की शिक्षा का जिम्मा लिया । प्रतिभा अमेरिका के बर्मिंघम शहर के रहने वाली एवं वहा पर हिंदी पढ़ाती है एवं उनके द्वारा अमेरिका में भी बहुत समाजसेवा की जा रही है । आज दिनाँक 15 मार्च 2018 को प्रतिभा जी द्वारा अपनी बहन के साथ उम्मीद संस्था में आगमन हुआ। प्रतिभा जी द्वारा उम्मीद संस्था के शिक्षालय में पढ़ने वाले 2 होनहार बच्चो की शिक्षा के लिए जिम्मा लिया गया और सभी बच्चो से मुलाकात भी की गई। प्रतिभा जी द्वारा शिक्षालय के बच्चो के साथ थोड़ा समय व्यतीत किया गया और बच्चो ने उन्हें हिंदी और इंग्लिश में कविताएं भी सुनाई। बच्चो का आत्मउत्साह एवं प्रतिभाओं को देखकर प्रतिभा जी एवं उनकी बहन को बहुत हर्ष का अनुभव हुआ।

उम्मीद संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को शिक्षित करने के लिए उम्मीद शिक्षालय नाम से एक शैक्षिक केंद्र चलाया जा रहा है जिसमे 250 से भी अधिक बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है एवं इन बच्चो को पढ़ाने के लिए समाज के लोगो द्वारा सहयोग किया जा रहा है। आइये बच्चो की शिक्षा में अपना योगदान दे।