समाजवादी व बहुजनवादी ताकतों को जनता ने दिलाई विजय: मोहम्मद कयूम खां
लखीमपुर खीरी। गोरखपुर और फूलपुर संसदीय उपचुनाव में दोनों सीटों पर भारी जीत के परिणाम आने पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया भवन पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गुलाल लगाकर बधाई दी और ढोल की थाप पर जमकर थिरके।
दोपहर से ही दोनो सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही थी। जिलाध्यक्ष मोहम्मद कयूम खां, पूर्व विधायक रामसरन व उत्कर्ष वर्मा पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव, जिला महासचिव नरेश यादव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बसपा जिलाध्यक्ष रामकुमार चैधरी, मण्डल कोआर्डिनेटर उमाशंकर गौतम ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जिलाध्यक्ष कयूम खां ने कहां कि गोरखपुर व फूलपुर में संसदीय उपचुनाव समाजवाद की जीत है और साम्प्रदायिकता की हार। योगी सरकार की गलत नीतियों को जनता ने खारिज कर दिया और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों पर मोहर लगा दी है ये उपचुनाव 2019 के आम चुनाओं का लिटमर टेस्ट है जिसमें साम्प्रदायिक ताकतें परास्त हुई है और समाजवादी व बहुजन वादी ताकतों को जनता ने विजय दिलाई है। उन्होने कहा कि गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव में लगे सभी नेता व कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।
जिला महामंत्री नरेश यादव ने कहा कि 1 साल में ही जनता योगी सरकार से तंग आ चुकी है और परिवर्तन चाहती है और अब जनता को जुमलेबाजी नही विकास चाहिए इसी विकास के दम पर 2019 में पुनः जीतेंगे।
पूर्व विधायक रामसरन ने कहा कि गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव में जनता ने साम्प्रदायिकता को हराकर समाजवाद को बुलन्द किया है।
पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि उपचुनाव में जीत ने समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाई है इस दौरान कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, शहनाज जुबेरी सांसद प्रतिनिधि संजीव वर्मा, प्रदेश सचिव युवजन सभा अजय सिंह, नि0 जिलाध्यक्ष युवजन सभा मुन्ना यादव, नि0 जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी रियाजुल्ला खां, नि0 जिलाध्यक्ष मजदूर सभा सुरेन्द्र कुमार, नि0 जिलाध्यक्ष अनु0जाति श्रीराम दलित, फैशल खां, मुश्ताक अली अंसारी, भूपेन्द्र सिंह वर्मा, शब्बीर खां, रधुवीर यादव, हरजीत सिंह, चन्दन लाल, उदय भान सिंह, अभय प्रताप सिंह बन्टी, अमित वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, रविशंकर वर्मा, मिर्जा शेखू, प्रवीण यादव, शम्भू यादव, शाश्वत मिश्रा, अन्नू वर्मा, उत्तम वर्मा, वरूण कटियार, अफजल खां,, टाइगर खां, फुल्टन मिश्रा, राहुल सिंह, आदर्श सिंह, दीपू तिवारी, शखावत, साजिद, सुमित सिंह, मो0 जाबिर, आफताब आलम, काजू सिंह, कमल गुप्ता, सुमित यादव सिमर आन्नद, सलमान, सिकन्दर, अंजली सिंह समेत सैकडों कार्यकर्ता मैजूद रहें।