आगे भी ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे: अखिलेश
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम जनता की जीत बताया है. उन्होंने इस जीत के लिए गोरखपुर और फूलपुर की जनता का धन्यवाद दिया. यादव ने कहा गोरखपुर और फूलपुर की जनता ने बीजेपी को उसकी वादाखिलाफी का जवाब दिया है. इस मौके पर उन्होंन सपा को चुनाव में सहयोग देने के लिए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और अन्य दलों के नेताओं का भी धन्यवाद दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि आम जनता को भले ही जीत का अंतर हजारों मतों में दिख रहा हो लेकिन हमें जीताने के लिए दोनों लोकसभा क्षेत्र के लाखों मतदाताओं ने वोट दिया. मैं उन सब का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपनी सीट पर भी पार्टी को जीत नहीं दिला पाए तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जनता में बीजेपी के लिए कितना गुस्सा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में होने वाले चुनाव में भी हमें ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेगा. मौजूदा सरकार ने किसानों से कर्ज माफी की बात और नौजवानों को बड़े स्तर पर रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं दिया गया . उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर की गई टिप्पणी पर भी अपनी बात रखी. अखिलेश ने कहा कि सपा पार्टी ने खुदको कभी बैकवर्ड नहीं माना है, लेकिन जब सपा-बसपा का गठबंधन हुआ तो हमें सांप छछूंदर का गठबंधन कहा गया इतना ही नहीं इस गठबंधन को चोर-चोर मसौरे भाई का गठबंधन कहा गया. यहां तक की हमारी पार्टी को औरंगजेब की पार्टी कहा गया.
अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी है कि गरीबों ने दलितों ने, बेरोजगारों ने हमें एतिहासिक जीत दिलाई. यह सोशल जस्टिस की भी जीत है. आबादी में जो ज्यादा मेहनत करने वाला हो यह सरकार उसी का सम्मान नहीं करती.