महिला हॉकी: दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराकर भारत ने किया सीरीज पर क़ब्ज़ा
सियोल: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज जीत ली है. दक्षिण कोरिया के दौरे में शुक्रवार को खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम ने 3-1 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली है और सीरीज का पांचवां मैच महज औपचारिकता बनकर ही रह गया है. आज के मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर, दीपिका और पूनम रानी ने गोल किए जबकि मेजबान देश कोरिया के लिए एकमात्र गोल मि ह्यून पार्क ने किया. गौरतलब है कि सीरीज के अंतर्गत पहले दो मैच भारतीय टीम ने जीते थे जबकि तीसरे मैच में दक्षिण कोरियाई टीम ने जीत हासिल की थी.
सीरीज के चौथे मैच के पहले क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में गुरजीत ने फील्ड गोल कर भारतीय टीम का खाता खोला. इसके बाद, दीपिका ने 13वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दे दिला दी. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों के बीच जोरदार संघर्ष हुआ लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई.