योगी सरकार ने यूपी में बनाया सकारात्मक वातावरण: डॉ चन्द्रमोहन
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार के जन हितैषी कार्यों ने यूपी में एक सकारात्मक वातावरण बनाया है. प्रदेश के पार्टी मुख्यालय पर प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार इस दिशा में आगे काम रही है. 7 मार्च को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया कि वे जनता के सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर किसी प्रकार की छूट नहीं देंगे.
जिलों में जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए लगने वाले समाधान दिवस में स्वयं उपस्थित होने की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की जनहितैषी कार्यों से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की छवि ही प्रस्तुत की है.
प्रदेश प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने प्रभार वाले जिलों में कैंप करने के आदेश भी दिए है. बीजेपी सरकार के सुशासन से प्रदेश लगातार उन्नति के रास्ते पर अग्रसर है. यही कारण है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने यहां पर निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. प्रदेश में रोजगार का महौल बना है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होने से कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. अब वह दिन दूर नहीं, जब यूपी देश के सभी प्रदेशों को काफी पीछे छोड़ देश के सबसे विकसित प्रदेश के रूप में सामने होगा.