सीरिया में रूसी विमान क्रैश, 32 लोगों की मौत
मॉस्को: सीरिया में एक रूसी परिवहन विमान खमेइमिम एयरबेस के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में छह चालक दल के सदस्यों सहित कुल 32 लोगों की मौत हो गई. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है. रक्षा मंत्रालय हादसे की वजह की जांच कर रहा है. हालांकि शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ
रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'करीब 3 बजे रूस का An-26 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खमेइमिम एयरबेस के पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.' बयान में बताया गया है कि क्रैश के बाद प्लेन में कोई आग नहीं लगी है और घटना की जांच के लिए एक कमीशन बिठाई गई है.
गौरतलब है कि 13 फरवरी को रूस का एक यात्री विमान मॉस्को के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 71 लोगों की मौत हो गई थी. रूसी मीडिया की खबर के मुताबिक राजधानी के दोमोदेदोवो हवाईअड्डा से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. यह विमान यूराल स्थित शहर ओर्स्क जा रहा था.