तनिष्क ने पुराने सोने पर पेश किया ‘जीरो लाॅस’‘ एक्सचेंज आॅफर
भारत के सबसे बड़े एवं सर्वाधिक पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने भारत में पहली बार एक अनूठी पाॅलिसी की घोषणा की है। यह आॅफर गहनों को पसंद करने वाले सभी लोगों के लिये एक शानदार खुशखबरी है। तनिष्क द्वारा 22 कैरेट से अधिक की शुद्धता वाले सोने के एक्सचेंज पर 0ः कटौती की पेशकश की जा रही है। अपने पुराने गहनों के बदले नये आभूषण पायें और साथ ही प्रति 10 ग्राम सोने’ के एक्सचेंज पर 3360 रूपये तक का अतिरिक्त लाभ उठायें। इस आॅफर पर नियम एवं शर्तें लागू होंगी। यह पाॅलिसी तनिष्क के सभी स्टोर्स पर वैध है। इसकी पेशकश ऐसे समय में की गई है, जब लोग त्योहारों के मौसम यानी कि अक्षय तृतीया, शादी-विवाह और अन्य अवसरों से पहले सोना खरीदने की योजना बना रहेे हैं।
इस पाॅलिसी के बारे में अपने विचार बताते हुये दीपिका सभरवाल तिवारी, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, ज्वेलरी डिविजन, टाइटन कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘‘गोल्ड एक्सचेंज पाॅलिसी की पेशकश तनिष्क की निष्पक्ष एवं नैतिकतापूर्ण प्रथाओं को दर्शाता है, जिसने विगत वर्षों में ग्राहकों को खुश किया है। यह पाॅलिसी न सिर्फ नवीनतम नियमों के अनुकूल है, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों को दिल से पूरा करती है। भारतीय ऐडवांस में आभूषण खरीदना पसंद करते हैं और इस नई पाॅलिसी से उन्हें अपने पुराने गहनों को नये आभूषणों में बदलने में मदद मिलेगी।‘‘