2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अभी से कसी कमर
इस्लामाबाद: क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त है, लेकिन इसको लेकर सरगर्मियां अभी से शुरू हो गई हैं। दुनिया की शीर्ष टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसमें पाकिस्तान भी पीछे नहीं है। पाकिस्तानी टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बताया कि उनकी नजर में 20 ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे मैचों के विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। इंजमाम ने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। बताया जाता है कि पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। इंजमाम का मानना है कि विश्व कप में फिलहाल एक साल का वक्त है, लेकिन प्लेयर्स को अभी से ही उसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने शारजाह में कहा, ‘हमारी नजर में 20 संभावित खिलाड़ी हैं। लेकिन, मैं आपको इस वक्त यह नहीं बता सकता कि टीम को अंतिम रूप कब दिया जाएगा और कब उसकी घोषणा होगी। यह वर्ल्ड कप के कुछ महीने पहले होगा।’